
Bihar News: रील्स (Reels) बनाने का ऐसा चढ़ा नशा ! कलयुगी पत्नी ने मायके वालों संग मिलकर पति की कर डाली हत्या
Bihar Reals Husband Murder
बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी का रील्स (Wife Made Reels) बनाना पति (Husband) को पसंद नहीं था, कई बार विवाद (Dispute) भी हुआ, लेकिन पत्नी की रील्स बनाने की आदत (Habit) नहीं छूट सकी. पति से छुटकारा पाने के लिए इस कलयुगी पत्नी ने रिश्तों का कत्ल करते हुए अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति को मौत (Killed) के घाट उतार दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पत्नी समेत मायके वालों को गिरफ्तार किया है.

रील्स का ऐसा चस्का, रिश्तों का ही इस पत्नी ने कर दिया कत्ल
आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर लोग फेमस (Famous) होने के लिये अपनी बसी-बसाई जीवन की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अक्सर रील्स के चक्कर में अपनों के ही दुश्मन होते जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बेगूसराय से आया है जहां रिश्तों को झकझोर देने वाले इस मामले ने सनसनी फैला दी है. यहां रहने वाली पत्नी को ऐसा रील्स का चस्का लगा कि उसका पति से आएदिन झगड़ा शुरू हो गया. पति को यह सब पसन्द नहीं था, कुछ दिन बाद इस पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रचकर उसे घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी.
पति से होता रहता था विवाद कहानी में यह भी ट्विस्ट

पत्नी ने मायके वालों संग रची हत्या की ऐसे साजिश
पति से फोन पर भी इन्ही सब बातो को लेकर विवाद होता रहा. रानी ने उसे रास्ते से हटाने के लिए परिवार संग षडयंत्र रचा. उसने महेश्वर को बीते रविवार की रात बेगूसराय स्थित फफौत गांव ससुराल बुलाया. महेश्वर घर पहुंचा जहां पत्नी रानी व अन्य मायके वालों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
जब महेश्वर के भाई रुदल ने फोन किया तो किसी और ने उठाया, उसे शक हुआ और उसने तत्काल इसकी सूचना अपने परिजनों को दी जब मौके पर परिजन पहुंचे तो देख दंग रह गए. महेश्वर का शव घर पर पड़ा हुआ था. वही इस घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित पत्नी रानी समेत मायके वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

