UP Latest News:सीएम योगी का ऐलान मथुरा में अब नहीं बिकेगा मांस औऱ मदिरा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर मथुरा पहुँचें सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने मथुरा में मांस औऱ शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. Mathura News CM Yogi statement on mathura
CM Yogi News:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर मथुरा की धरती पर एक बड़ा ऐलान कर दिया।उन्होंने कहा कि अब मथुरा ज़िले में माँस औऱ शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि सन्तो की इच्छा अनुरूप इस निर्णय को लिया गया है।ब्रज की पावन धरती पर अब मांस और मदिरा नहीं बिकेगा। UP Latest News
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को दूसरे व्यवसायों में शिफ़्ट किया जाएगा जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट न खड़ा हो पाए।इसके लिए अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।Uttar Pradesh News Mathura News UP Latest News
जन्माष्ठमी के मौक़े पर मथुरा पहुँचें थे योगी..
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi News) सोमवार को जन्माष्टमी के मौक़े पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा पहुँचें थे।उन्होंने वहां दर्शन पूजन करने के बाद रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया था।इस दौरान ही उन्होंने ब्रज क्षेत्र में शराब औऱ मांस बिक्री के प्रतिबंध का ऐलान किया।UP Latest News Mathura News ban liquor and meet
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले हिन्दू त्योहारों पर नियम सख्त कर दिए जाते थे।कहा जाता था कि 10 बजे के बाद उत्सव नहीं मना सकते इतने बजे के बाद रंग नहीं खेल सकते लेकिन अब ऐसा नहीं है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पहले मंदिर जानें से कतराते थे वह भी अब चिल्लाने लगे हैं कि राम हमारे हैं कृष्ण हमारे हैं। Sale of meat and liquor banned in mathura news UP Latest News