UP:भारतीय रिज़र्व बैंक में अफ़सर बनी फतेहपुर की बिटिया..!
भारतीत रिज़र्व बैंक में रिसर्च ऑफिसर के पद पर चयनित होकर श्रेयामान श्रीवास्तव ने फतेहपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:भारतीय रिज़र्व बैंक में अफ़सर बन फतेहपुर की बेटी ने पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है।शहर क्षेत्र के चंदियाना मोहल्ले के रहने वाले मुकेश श्रीवास्तव की बेटी श्रेयामान के भारतीय रिज़र्व बैंक में पहले प्रयास में ही रिसर्च ऑफिसर के पद पर चयन होने की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली तो सभी ख़ुशी से झूम उठे।बेटी को माता पिता ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।Fatehpur news
परिजनों के मुताबिक श्रेयामान बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की थी।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई शहर के दो अलग अलग प्राइवेट कॉलेजों से करने के बाद स्नातक और परास्नातक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से किया है।Fatehpur shreyaman shrivastav research officer
श्रेया के पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो पिता मुकेश श्रीवास्तव वर्तमान में तकनीकी सहायक के पद पर जनपद के मलवां ब्लाक में तैनात हैं।माता रेनू श्रीवास्तव गृहणी हैं।बाबा डिप्टी कलेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।श्रेया की बुआ दीप्ति श्रीवास्तव 2000 बैच की भारतीय सांख्यिकी सेवा में चयनित होकर वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर जनरल केंद्रीय मंत्रालय कौशल विकास नई दिल्ली के पद पर कार्यरत हैं।