फर्रुखाबाद:रामशंकर यादव भूमाफिया घोषित.दो लेखपाल निलंबित..डीएम की कार्यवाही से मचा हड़कम्प..!
यूपी के फर्रुखाबाद में 9 एकड़ जमीन को ग़लत तरीक़े से अपने नाम करा लेने के मामले में डीएम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फर्रूखाबाद:जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने 9 एकड़ ज़मीन को धोखाधड़ी कर अपने नाम दर्ज कराने वाले रामशंकर यादव के विरूद्ध भूमाफिया की कार्यवाही की है।साथ ही इस पूरे मामले में सहयोगी रहे दो लेखपालों को भी निलम्बित कर दिया है।
ये भी पढ़ें-हरतालिका तीज 2020 :जानें पूजा का शुभ मुहूर्त औऱ सम्पूर्ण पूजा विधि..!
आपको बता दें कि रामशंकर यादव पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम रोहिला द्वारा गाटा संख्या 664 के भू—अभिलेखों में कूटरचना करके 09 एकड़ भूमि जो ग्राम तेरा परगना मोहम्मदाबाद में है उसको अपने नाम पर दर्ज करा लिया।जिसकी कुल कीमत रूपया 5465587 दर्ज है।
ये भी पढ़ें-Muharram 2020:मुहर्रम क्यों मनाया जाता है..क्या है इसका इतिहास..!
भू अभिलेखों में कूटरचना करने में लेखपाल जाहर सिंह और बालकराम की भी भूमिका रही।प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने रामशंकर पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम रोहिला के विरूद्ध भू माफिया की कार्यवाही की है।साथ ही सहयोगी लेखपाल जाहर सिंह एवं बालकराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिये हैं।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का भी गठन किया है।डीएम ने भूअभिलेखों में कूटरचना में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारी की जांच कर एक माह में सुस्पष्ट रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।