UPTET:परीक्षा सेंटरो को लेकर आई यह महत्वपूर्ण जानकारी..परीक्षार्थियों को जाननी चाहिए...!
यूपी टेट की परीक्षा आठ जनवरी को होनी है।बड़ी संख्या में इस परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल होंगे...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
प्रयागराज:प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना संजोए लोगों के लिए पहला पड़ाव यूपी टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा है।यह परीक्षा आने वाली 8 जनवरी को प्रदेश भर के अलग अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों में होगी। (up tet)
ये भी पढ़े-UPTET:निश्चित हो गया अब इस तारीख़ को होगी परीक्षा..!
आपको बता दे कि पहले यह परीक्षा बीते 22 दिसम्बर को होनी थी।लेक़िन प्रदेश में नागरिकता कानून को लेकर बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते इस परीक्षा को ऐन मौक़े पर निरस्त कर दिया गया था।हाल ही में इस परीक्षा की नई डेट 8 जनवरी निर्धारित हुई है। (up tet news)
जानकारी के अनुसार पूर्व का प्रवेश पत्र अधिकृत परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी यदि पूर्व में अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर चुके हैं तो उन्हें दोबारा इसे डाउनलोड नहीं करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो वे इसे सम्बंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके पीछे दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इनका पालन स्वत: करना होगा।(up tet exam)
ये भी पढ़े-यूपी:बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई ये बड़ी ख़बर.. इस तारीख़ तक उठाएं लाभ..!
पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) की परीक्षा होगी।पहली पाली का परीक्षा समय सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक (06-08) का परीक्षा समय 02:30 से 05:30 बजे तक है।
सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में निर्धारित परीक्षा समय से एक घण्टे पूर्व पहुंच जाएं।जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।साथ ही प्रवेश पत्र में दिए गए सारे दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले।