UP Weather Latest Report : यूपी में अभी औऱ बढ़ेगी ठंड बादल औऱ बारिश का अनुमान कब मिलेगी राहत जानें
उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों से जारी सर्दी के सितम फ़िलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं नज़र आ रही है, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा संभावना यह भी है कि 15 जनवरी तक ठंड औऱ बढ़ सकती है.
UP Weather Latest Report : साल 2023 के पहले दिन से शुरु हुई सितम वाली सर्दी से अभी राहत के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. समूचे उत्तर प्रदेश में पारा रिकॉर्ड स्तर पर नीचे जा जा रहा है. कोहरा, धुंध औऱ शीतलहर का प्रकोप भी लगातार जारी है. कई जिलों में बुधवार को तापमान 5 ℃ से कम रहा तो वहीं अधिकांश जिलों में पूरा दिन कोहरा बना रहा जिसके चलते सूर्य के दर्शन नहीं हुए. गुरुवार को भी अधिकांश जिलों में कमोबेश वही स्थिति बनी रहेगी.बुधवार को शाम से ही कोहरे की मोटी चादर ने आसमान को ढक लिया है.
क्या कहता है मौसम विभाग..
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार अगले 24 घण्टों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. कोहरे औऱ शीतलहर से अभी राहत नहीं मिलेगी.इसके बाद 15 जनवरी से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. कई जिलों में पारा 1℃ तक पहुँच सकता है. फतेहपुर ज़िले की बात करें तो यहां आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप औऱ बढ़ जाएगा. 15, 16, 17 जनवरी को यहां का न्यूनतम तापमान 4℃ तक पहुँच सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार बुधवार को बर्फीली हवा और शीत दिन के बाद गुरुवार को ठंड का असर कम थोड़ा होगा, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं, शुक्रवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहेगें जिसके चलते ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं.