UP Mausam News : कोहरा, धुंध औऱ शीतलहर से हुई साल 2023 की शुरुआत इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
साल 2023 का पहला दिन भीषण ठंड, कोहरे, शीतलहर औऱ धुंध की चपेट में है.शनिवार शाम से ही चल रही शीतलहर से ठंड बढ़ी हुई है.रविवार 1 जनवरी को यूपी के अधिकांश जिलों में धूप नहीं निकली है.आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम जानें.
Up Mausam News : आज 1 जनवरी 2023 को यूपी के अधिकांश हिस्सों में घने कोहरा और भारी गलन के साथ दिन की शुरुआत हुई. मौसम विभाग ने आगामी 3 जनवरी तक कोहरे और शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में ठंड का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. यूपी के अन्य जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है.
ठंड के चलते अलर्ट..
मौसम विभाग की तरफ से यूपी के 32 जिलों में ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 24 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिदार्थनगर, महारजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत शामिल हैं.
वहीं येलो अलर्ट की बात करें तो वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, हापुड़, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, सम्भल और बदायूं जिलों में घोषित किया गया है.