UP Family ID Card:उत्तर प्रदेश के लोगों का अब बनेगा एक औऱ नया आईडी कार्ड केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
योगी सरकार यूपी के लोगों के लिए राशन कार्ड की तर्ज पर एक नया आईडी कार्ड लेकर आई है.यह कार्ड प्रत्येक परिवार के लिए होगा जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा होगा.इस नई कार्ड योजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. (UP Family ID Card Parivar Kalyan Card)

UP Family ID Card:उत्तर प्रदेश के लोगों का अब एक औऱ आईडी कार्ड बनेगा राज्य सरकार की इस योजना को लागू करने के लिए केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने नागरिकों को पारिवारिक आईडी जारी करने और इसके उपयोग के यूपी सरकार (UP Government) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
क्या है परिवार कल्याण कार्ड... Parivar Kalyan Card In UP
यूपी सरकार की तरफ से प्रति परिवार कितने लोगों को सरकारी लाभ मिल रहा औऱ कौन से परिवार सरकारी लाभों से वंचित हैं, यह पता करने के उद्देश्य से परिवारों को एक यूनिट के तौर पर पहचान के लिए इस परियोजना को लॉन्च किया जा रहा है.इतना ही नहीं सरकार की योजना यह भी पता करने की है कि किन परिवारों में कोई नौकरी नहीं है.सरकार का उद्देश्य यह भी है कि प्रत्येक परिवार में कम से कम एक नौकरी तो हो.
योजना विभाग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में 15 करोड़ आधार मान्य राशन कार्ड (Ration Card In UP) धारक हैं.प्रदेश का करीब 60 फीसदी हिस्सा राशन कार्ड के तहत आता है.इन्हें तुरंत परिवार आईडी कार्ड जारी किया जा सकता है.शेष परिवारों को चिन्हित कर बायोडाटा इकट्ठा कर परिवार कल्याण कार्ड (Parivar Kalyan Card) जारी कर दिया जाएगा. इस कार्ड में आधार नम्बर की तरह 12 अंकों को एक नम्बर भी दर्ज होगा. Family ID Card In UP Hindi News
आपको बता दें कि इस कार्ड (Family ID Card UP) में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी. परिवार में कितने सदस्य हैं, उनकी शिक्षा क्या है, उनकी उम्र क्या है, कौन-कौन नौकरी करता है या रोजगार से जुड़ा हुआ है, यह सभी जानकारियां इस कार्ड में दर्ज होंगी. यही नहीं परिवार कार्ड (Parivar Card In UP) को आधार से लिंक करने पर सरकार के पास उस परिवार से संबंधित सटीक जानकारी होगी कि किन परिवारों में एक भी व्यक्ति रोजगार से नहीं जुड़ा हुआ है. इसके अलावा, परिवार की सामाजिक स्थिति की भी जानकारी मिलेगी.