Tractor Trolly Ban In UP News : सीएम योगी के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारियां ढोना मना
कानपुर में हुए हादसे के बाद सरकार ने ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग केवल कृषि कार्य के लिए करने की अपील की है. जिसके बाद यातायात निदेशालय उत्तर प्रदेश की तरफ से भी इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
Kanpur Accident News : कानपुर में शनिवार रात हुए भयावह सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया है.एक साथ 26 लोगों की मौत दिल दहला देने वाली है. सीएम योगी रविवार को हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानने हैलेट अस्पताल पहुँचें, उसके बाद मृतकों के गांव कोर्था भी पहुँचें.
इस दौरान सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस भी की. लोगों से ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रयोग को लेकर अपील की. सीएम ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग केवल कृषि कार्य हेतु हो, उसमें सवारी लेकर न चला जाए. इस सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जाए.
सीएम योगी की इस अपील के बाद परिवहन विभाग सख़्त हुआ है.ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवारी ढोने की स्थित में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उलंघन पर मोटरयान एक्ट के तहत 10 हजार रुपये तक के जुर्माने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि लखनऊ के बख्शी तालाब में पिछले सप्ताह दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दस से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.उसके बाद भी पुलिस अफसरों को निर्देश मिले कि ऐसे वाहन चालकों के साथ बैठक कर उनको जागरूक करें कानपुर हादसे के बाद भी सीएम ने कड़े निर्देश दिए हैं.
क्या हुआ था मामला..
कानपुर के घाटमपुर के कोर्था गांव के रहने वाले लोग शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर उन्नाव के बक्सर स्थिति चंद्रिका देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए आए हुए थे. दर्शन के बाद रात को लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव के नजदीक सड़क से दूर एक तालाब में जा घुसा और पलट गया. ट्राली सहित ट्रैक्टर पलट जाने से उसमें सवार लोग नीचे पानी में जा घुसे. हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. और कई लोग घायल हैं.