राजनीति:कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर में मतदान जारी..आज़म व जयाप्रदा के बीच कड़ी टक्कर.!
तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया चल रही है।यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर भी तीसरे चरण के अंतर्गत सुबह से वोट डाले जा रहे हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
रामपुर: इस बार के लोकसभा चुनावों को जिन कारणों से हमेसा याद किया जाएगा उनमें रामपुर लोकसभा सीट की चर्चा जरूर होगी। भाजपा से चुनाव लड़ रही जयाप्रदा और सपा के कद्दावर नेता आज़मखान एक दूसरे के सामने हैं।आज़म और जया प्रदा के बीच उस वक्त से आपस में तनातनी रही है जब दोनों ही सपा में हुआ करते थे।पर अब तो एक दूसरे के विपक्ष में चुनाव मैदान में हैं तो माहौल में गर्मी होना लाज़मी ही है।
कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट...
रामपुर लोकसभा सीट को प्रदेश की बेहद ही संवेदनशील लोकसभा सीटों की श्रेणी में रखा गया है।जिसके चलते रामपुर लोकसभा के कई पोलिंग बूथों पर एडीजी स्वयं पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेंगे।
आपको बता दे कि हाल ही में आज़म खान का जया प्रदा के ऊपर दिया गया आपत्तिजनक बयान औऱ उसके बाद जया प्रदा द्वारा की गई बयानबाजी से दोनों पक्षों के समर्थक ख़ासा जोश में हैं।इसी को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।