Uttar Pradesh:युवाओं को रोजगार के लिए धन मुहैया कराएगी योगी सरकार
योगी सरकार युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलाएगी, इसके लिए सरकार ने पूरी रूप रेखा तैयार की है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:युवाओं के सामने अपना ख़ुद का रोजगार शुरू करने के लिए सबसे बड़ी दिक्कत धन की होती है।इसी दिक्कत को दूर करने के लिए योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार के लिए धन मुहैया कराने की बात कही है।Uttar pradesh news
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रदेश के युवा अब अपना खुद का रोजगार आसानी से शुरू कर सकेंगे। इसके लिए सरकार उन्हें जरूरी मार्गदर्शन देने के साथ ही बैंक से लोन भी दिलाएगी।सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान’ का बजट भी बढ़ाने जा रही है।माना जा रहा है कि आगामी 22 फरवरी को पेश किए जाने वाले नए वित्तीय वर्ष के बजट में इस योजना के लिए और भी ज्यादा बजट का आवंटन किया जा सकता है। yogi government loan
बताया जा रहा है कि कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग इस योजना के संबंध में प्रस्ताव भेज चुका है।मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान को ‘सिंगल विण्डो एप्रोच’ पर आधारित योजना का रूप दिया गया है, जिसका क्रियान्वयन पूर्णतया आनलाइन तरीके से किया जा रहा है।इसके लिए एक अलग से पोर्टल भी तैयार किया गया है।आईटीआई, पॉलीटेक्निक या कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 18 से 35 वर्ष की आयु तक के युवाओं को इस योजना के तहत अपना रोजगार शुरू करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा।