Uttar Pradesh: श्मशान और कब्रिस्तान से मरने वालों के कपड़ों की चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने शर्मसार कर दिया हैं।पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो श्मशान घाट और कब्रिस्तान से मुर्दो के कपड़ों को चोरी करता था।(Uttar Pradesh Baghpat News Today)
Uttar Pradesh Baghpat News Today: यूपी में ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।मामला बागपत(Baghpat News)का है जहां पुलिस ने ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो श्मशान और कब्रिस्तान से मरने वाले लोगों के कफ़न को चोरी करके दोबारा प्रेस करने के उपरांत उसकी पैकिंग कर नए दामों में मार्केट में बेंच देता था।(Uttar Pradesh Baghpat News Today)
बागपत पुलिस(Baghpat Police)को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने छापा मारकर उस गैंग को पकड़ लिया साथ ही बड़ी मात्रा में चोरी के कफ़न के कपड़े भी बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि चोरी के कफ़न के कपड़ों पर ग्वालियर कम्पनी का मार्का लगाकर बेंचते थे। जानकारी के अनुसार बागपत पुलिस(Baghpat Police)ने लगभग एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से कई हिन्दू और मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है।पुलिस ने बताया कि इस गैंग से जुड़े अन्य गैंगों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है।इस घटना ने मानवीयता को शर्मसार कर दिया है।(Uttar Pradesh Baghpat News Today)