Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UPPCL News: ईद पर छुट्टी नहीं ! बिजली विभाग का बड़ा फैसला, जानिए क्या है कारण?

UPPCL News

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए 30 और 31 मार्च को यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के कर्मचारियों की ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी रद्द कर दी है. राजस्व वसूली और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फैसला लिया गया है. 

UPPCL News: ईद पर छुट्टी नहीं ! बिजली विभाग का बड़ा फैसला, जानिए क्या है कारण?
यूपी में ईद की छुट्टियां कैंसिल, बिजली विभाग ने किया फैसला (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

UPPCL News Today: पूरे देश में ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की से तैयारियां चल रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के एक हालिया फैसले ने सबको चौंका दिया है. यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 30 और 31 मार्च को बिजली विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त करने का आदेश जारी किया है. इसका कारण वित्तीय वर्ष का अंतिम सप्ताह बताया जा रहा है, जिसमें राजस्व वसूली और आवश्यक प्रशासनिक कार्यों को प्राथमिकता दी गई है.

छुट्टियां रद्द करने के पीछे की बड़ी वजह

UPPCL के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (सोमवार) को बिजली विभाग के सभी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे. यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत राजस्व वसूली और अन्य प्रशासनिक कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से जुड़ी सेवाएं भी निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.

गर्मी में बिजली संकट से निपटने की तैयारी तेज

गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यूपी पावर कॉरपोरेशन ने बिजली की मांग और आपूर्ति से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की है. हाल ही में चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रबंध निदेशक पंज कुमार, कॉर्पोरेट प्लानिंग निदेशक के वी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डॉ. आशीष गोयल ने निर्देश दिया कि बिजली वितरण निगमों को सुनिश्चित करना होगा कि मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो, जिससे सभी बिजली संयंत्र अपनी पूर्ण क्षमता पर काम कर सकें. इसके साथ ही, उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा योजनाओं को अपनाने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने की भी बात कही.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से पहले ही उजड़ गया घर ! सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, बेसहारा हुई मां और बहन

बिजली बिल भुगतान और अन्य सेवाएं रहेंगी चालू

UPPCL ने सभी प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि 30 और 31 मार्च को सभी नकद काउंटर और उपभोक्ताओं से जुड़े कार्य सामान्य दिनों की तरह चलते रहें. इससे बिजली बिलों के भुगतान और अन्य प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी.

Read More: Fatehpur News: मैडम हमें पढ़ाती नहीं, पैर दबवाती हैं..फतेहपुर में मासूम बच्चों की आंखों में छलका दर्द, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

हरियाणा सरकार ने भी ईद की छुट्टी रद्द की, बढ़ा विवाद

इससे पहले, हरियाणा सरकार ने भी ईद-उल-फितर पर सभी सरकारी विभागों की छुट्टियां निरस्त करने का निर्णय लिया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसका कारण भी वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन बताया था हालांकि, इस फैसले का कई संगठनों द्वारा विरोध किया गया. अब यूपी सरकार के इस निर्णय को लेकर भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

Read More: UPPCL News: विजलेंस टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा ! वजह ये बताई जा रही है

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Lucknow News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब बिना पास नो एंट्री ! कड़ी सुरक्षा में होगा मरीजों का इलाज Lucknow News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में अब बिना पास नो एंट्री ! कड़ी सुरक्षा में होगा मरीजों का इलाज
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी अस्पतालों में अब बिना ‘पास’ के वार्डों में प्रवेश नहीं मिलेगा. मरीजों की सुरक्षा...
UPPCL News: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग कर्मी का कटा चालान ! थाने की बत्ती हुई गुल, सरकारी हिसाब बराबर 
Fatehpur News: फतेहपुर में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए दो विद्यालयों में बनेगा मिनी स्टेडियम
Aaj Ka Rashifal 1 April 2025: आज का राशिफल में इन राशियों को सतर्क रहना पड़ेगा, जानिए सभी का दैनिक राशिफल
Uttarakhand News: उत्तराखंड के 4 जिलों में 17 जगहों के बदले नाम ! औरंगजेबपुर से बना शिवाजी नगर
कौन हैं निधि तिवारी? बनारस की गलियों से निकलकर पीएम मोदी की सबसे करीबी अफसर बनने तक की कहानी
Fatehpur News: मैं गौरव के साथ जाऊंगी ! शादीशुदा महिला ने थाने में खाया जहर, पुलिस जांच में जुटी

Follow Us