Lucknow News In Hindi: शर्मनाक ! पत्नी पर कॉल गर्ल बनने का डालता था पति दबाव, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
लखनऊ न्यूज़ इन हिंदी
यूपी के लखनऊ (Lucknow) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालियों पर बेहद संगीन आरोप (Serious Charges) लगाते हुए सीएम से न्याय पाने के उद्देश्य से गुहार लगाई है. वहीं महिला की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पत्नी ने लगाया ससुरालीजनों पर आरोप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ठाकुरगंज इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया कि, उसका पति और ससुर उसे काल गर्ल बनने को लेकर जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं. आरोप है कि लगातार उसका पति अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने को भी मजबूर करता है जिसके चलते महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पति का पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ है प्रेम संबंध
ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है दरअसल कानपुर में रहने वाली युवती की शादी 11 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी में गिफ्ट के तौर पर घर गृहस्थी का सारा सामान भी दहेज के रूप में दिया गया था लेकिन महिला का आरोप है कि जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसे मालूम पड़ा कि उसके पति का पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ प्रेम संबंध है.
बात न मानने पर किया बेघर
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग करी जा रही थी, लेकिन इस मांग को हमारे मायके पक्ष के लोग पूरा नहीं कर सके जिसके चलते अब उसका पति अपने दोस्तों के साथ अपनी पत्नी से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है वही जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से भी निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत लखनऊ और कानपुर में करने के साथ-साथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ धारा 504, 506 समय दहेज की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली है, फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी तो नहीं हुई है लेकिन आलाधिकारियों को कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.