यूपी:UPTET का परिणाम घोषित पिछले बार के मुकाबले दोगुने अभ्यर्थी हुए पास-ऐसे देखे रिजल्ट ।
यूपी टेट परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार पहले की अपेक्षा दो गुने अभ्यर्थियों ने इसे उत्तीर्ण किया है। देखें पूरी ख़बर..
लखनऊ: बुधवार दोपहर शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी का रिजल्ट घोषित हो गया इस बार 2017 के मुकाबले लगभग दोगुने अभ्यर्थी पास हुए हैं।
प्राथमिक स्तर का परिणाम मंगलवार देर रात भले ही जारी कर दिया गया हो लेकिन यह उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर बुधवार दोपहर बाद से दिखाई देगा। उम्मीदवार upbasiceduboard.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 33 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।
18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101645 यानी 94.1 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 366285 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।