![](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2025-01/ad-3.jpeg)
यूपी में स्कूल खुलेंगे या नहीं..क्या है सरकार का निर्णय.!
केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है..लेकिन ज्यादातर राज्य सरकारें स्कूल खोंलने के लिए अभी तैयार नहीं है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
![यूपी में स्कूल खुलेंगे या नहीं..क्या है सरकार का निर्णय.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2020-09/1600584898.jpg)
लखनऊ:केंद्र सरकार ने भले ही कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति 21 सितंबर से दे दी हो।लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ज्यादातर राज्य सरकारें बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने के लिए तैयार अभी तैयार नही हैं।up school reopen news
उत्तर प्रदेश में भी 21 सितम्बर से स्कूल खुलने की उम्मीद नहीं है।क्योंकि अब तक इस पर राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।फ़िलहाल यूपी में 30 सितम्बर तक स्कूल बंद ही रहेंगे। school open date in up
ये भी पढ़ें-लखनऊ:घर से संचालित हो रहा था देह व्यापार का धंधा..ऑनलाइन होती थी लड़कियों की बुकिंग.!
यूपी के साथ साथ दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में भी 21 सितम्बर से स्कूल नहीं खुलेंगे। lucknow news
हालांकि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश आदि राज्य में 21 सितम्बर से स्कूल खुल जाएंगे।