यूपी:सूबे में सस्ता हुआ नया बिजली कनेक्शन..उपभोक्ताओं को बड़ी राहत!
प्रदेश सरकार ने बिजली कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों के लिए नई सौगात दी है.. बिजली की नई कनेक्शन दरों को सस्ता कर दिया गया,नई दरें आठ जुलाई से प्रभावी हो जाएंगी।पढ़े पूरी ख़बर विस्तार से युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी रोकने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है।सरकार ने बिजली कनेक्शन की दरों को सस्ता करने का फैसला किया है जिसका कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बिजली का कनेक्शन लेकर बिजली का उपभोग करें।बिजली कनेक्शन की नई दरें आठ जुलाई से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएंगी।और इसका फायदा ग्रामीण इलाकों के साथ क़स्बे और शहरों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा।
क्या होंगी नई दरें..
एक किलोवाट (बीपीएल)
1405 (मौजूदा दर) 1270(नई दर)
एक किलोवाट (सामान्य) 1755(मौजूदा दर) 1620(नई दर)
दो किलोवाट 2105(मौजूदा दर) 1970(नई दर)
पांच किलोवाट 7100 (मौजूदा दर) 7057(नई दर)
आपको बता दे कि हाल ही में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अपने अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा था कि पांच किलो वाट से अधिक बिजली कनेक्शन धारक यदि दो महीनों तक लगातार बिल नहीं जमा कर रहे हो तो उनका कनेक्शन हर हाल में काट दिया जाए।