यूपी में लागू हुआ नए तरह का लॉकडाउन..जिसे छोटा पैक कहा जा रहा है..!
यूपी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए हर सप्ताह के अंत में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है..पढ़ें पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर...
लखनऊ:यूपी की योगी सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी में साप्ताहिक lock-down लगाने का निर्णय लिया सप्ताह के अंत के 2 दिन शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंदी रहेगी।जिसमें सभी तरह के बाजार सरकारी दफ्तर,कार्यालय आदि बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें-कोरोना पाज़िटिव निकले अमिताभ बच्चन की हालत अब कैसी है..!
सोशल मीडिया में इस लॉकडाउन को लोग मिनी lock-down का नाम दे रहे हैं उल्लेखनीय है कि फिलहाल यूपी में 55 घंटों का लॉकडाउन लगा हुआ है।जिसकी मियाद सोमवार सुबह 5:00 बजे पूरी हो रही है ऐसा माना जा रहा था कि लाकडाउन को कुछ एक और दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने लॉक डाउन की समीक्षा करने के बाद यूपी में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।
यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सप्ताह के अंत के 2 दिन प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।जिसमें बाजारों कार्यालयों, सरकारी दफ्तरों आदि को बंद करके सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में आँकड़ा दो सौ के पार..!
अवनीश कुमार अवस्थी ने साफ़ किया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।