कोरोना का ख़तरा:कनिका की पार्टी में शामिल रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की आ गई कोरोना रिपोर्ट..!
कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर संग एक समारोह में शामिल रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट आ गई है..रिपोर्ट में क्या कुछ है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट।
लखनऊ:बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जब से सामने आई है।उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान और सड़क से लेकर संसद तक हड़कम्प मच गया है। (jay pratap singh corona report)
दरअसल कोरोना पॉजिटिव कनिका लखनऊ की जिस पार्टी में शामिल हुईं थीं।उसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके सांसद बेटे, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, वरुण गाँधी, अनुप्रिया पटेल सहित क़रीब 500 लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़े-कोरोना का ख़तरा:सीएम योगी का बड़ा ऐलान..इन लोगों के खातों में तुरंत पहुंचेंगे एक हज़ार..!
कनिका के कोरोना वायरस की रिपोर्ट आने के बाद हड़कम्प मचा।जो लोग पार्टी में शामिल थे सबकी लिस्ट बनाई जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित 45 लोगों के सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की गई है।जिनमे से मंत्री सहित 28 लोगों की जांच की रिपोर्ट शनिवार दोपहर आ गई है।रिपोर्ट राहत भरी थी क्यों कि इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।