Kanpur Crime News: मन्दिर में चोरी करने इस तरह पहुंचे घोड़े पर सवार ये डाकू ! शोर मचते ही हुए नौ दो ग्यारह, सीसीटीवी देख हो जाएंगे दंग
Kanpur News: कानपुर से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल बर्रा क्षेत्र में शातिर चोर पुराने जमाने के डाकुओं की तरह घोड़े पर सवार होकर मन्दिर में चोरी करने पहुंचे. तभी खटपट की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुल गयी. जिसके बाद लोगों ने घुड़सवार चोरों को दौड़ा लिया, लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे. इस पूरी घटना का पुलिस को सीसीटीवी वीडियो बरामद हुआ है जिसकी छानबीन की जा रही है.
कानपुर में घुड़सवार चोरों की दहशत
कानपुर (Kanpur) की यह अजीबोगरीब चोरी के प्रयास की घटना बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-6 की है. यहां बीती 20 दिसम्बर को रात के अंधेरे में दो चोर घोड़े पर सवार होकर केडीए धर्मशाला के पास स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पहुंचे. एक चोर मन्दिर के दानपात्र को निकालने का प्रयास करने लगा. जबकि दूसरा चोर घोड़े पर बैठकर आसपास निगाह रखने लगा. कुछ देर बाद हुई हलचल से स्थानीय लोगों की नींद टूटी. जब देखा तो उनके होश उड़ गए.
स्थानीय लोगों ने मचाया शोर दानपात्र छोड़ भाग निकले चोर
मन्दिर में चोरी कर रहे चोर को देख पुजारी व स्थानीय लोग शोर मचाने लगे और उन्हें दौड़ा लिया, लेकिन घोड़े पर सवार होकर दोनों चोर घोड़े की कड़बक कड़बक वाली आवाज के साथ नौ दो ग्यारह हो गए.
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी चेक कराए जहां उस रात की घटना का वीडियो सामने आया है.
सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन
स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दी बढ़ते ही रात के अंधेरों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है, उनका कहना है कि घोड़े पर सवार होकर दो चोर आये थे. मन्दिर के दानपात्र को निकालने ही वाले थे तभी आहट होने पर नींद खुल गयी. चोर घोड़े पर सवार होकर पहले जमाने में डाकुओं की तरह चोरी करने आये थे. दानपात्र तो नहीं ले जा सके. हमने दौड़ाया लेकिन वे घोड़े से फरार हो गए. उधर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है सीसीटीवी वीडियो सामने आया है इसी के आधार पर छानबीन की जा रही है.