Kanpur Crime : मामूली सी बात पर शिक्षक हुआ गुस्से में लाल-पीला,फिर क्या हुआ-जानकर रह जाएंगे दंग
जब शिक्षा देने वाले गुरु ही बेरहम बन जाये तो गुरु और शिष्य के रिश्ता कैसे मिसाल बनेगा,कानपुर में एक निर्दयी शिक्षक ने मामूली सी बात पर 7 वर्षीय छात्रा को बेरहमी से पीटा, जिसमें छात्रा को गम्भीर चोट आयी है परिजनों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में शिक्षक ने कक्षा 3 की छात्रा को बुरी तरह पीटा
- छात्रा ने परिजनों को बताई आपबीती,परिजनों ने की शिकायत
- बिधनू थाने में दर्ज कराई एनसीआर
Teacher thrashes girl student on trivial matter :कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझावन के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर छात्रा की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है, एक टीचर इतना बेरहम हो सकता है ये सोचा नहीं जा सकता कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा का बस इतना कसूर था कि वह एक सवाल को हल नही कर पाई जिसके बाद टीचर ने सारी हदें पार कर डाली और ऐसे थर्ड डिग्री दी मानो कोई बड़ा अपराध कर डाला हो. उस शिक्षक ने अपनी मर्यादाओं को तोड़ते हुए छात्रा को डंडे से पीटा जिसमे उसकी पीठ पर काफी चोट आई है.
सवाल का दे न सकी जवाब तो दी ये सजा
जानकारी के मुताबिक बिधनू के मिर्जापुर गांव निवासी दारा सिंह की 7 वर्षीय बेटी तान्या रोज की तरह स्कूल गयी हुई थी तान्या कक्षा 3 में पढ़ती है बताया जा रहा है स्कूल के शिक्षक अनिल ने एक गणित का सवाल पूछा जिसे तान्या बता न सकी सवाल न हल कर पाने पर शिक्षक गुस्से में लाल पीला हो गया और उसने आव देखा न ताव आरोप है अनिल ने डंडे से छात्रा को बुरी तरह पीटा जिसमे छात्रा को गम्भीर चोट आई है,
वही घर पहुंचकर छात्रा ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई तो उसके शरीर पर डंडे से मारे हुए निशान देख दंग रह गए और स्कूल पहुंचे , जब परिजनों ने इस मामले में पूछना चाहा तो प्रबंधन ने उल्टा ही डाट डपट कर भगा दिया, पीड़ित परिजन ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और बेटी के साथ हुई घटना के सम्बंध में तहरीर दी, बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रहीं है.