Kanpur irfan solanki : 12 वें दिन फिर पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी,गैंगस्टर मामले में तय हो सकते हैं आरोप
प्लाट आगजनी व अन्य मामलों में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर कानपुर कोर्ट पहुंचे जहां आज एमपीएमएलए कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि गैंगस्टर मामले में आज आरोप तय किये जा सकते हैं.
हाईलाइट्स
- 12 वे दिन फिर कानपुर कोर्ट पेशी पर पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी
- प्लॉट आगजनी व 7 अन्य मामलों में होनी है सुनवाई
- गैंगस्टर मामले में तय हो सकते है आरोप
SP MLA Irfan Solanki brought to Kanpur court : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफ़ान सोलंकी को सोमवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज से कानपुर कोर्ट लाया गया कोर्ट में प्लाट आगजनी व अन्य मामलों में पेशी व सुनवाई होनी है, इरफान कानपुर कोर्ट पहुंचते ही हर बार की तरह हंसते हुए हाथ हिलाकर सबका अभिवादन करते हुए कोर्ट रूम में सुनवाई के लिए निकल गए.
सपा विधायक इरफान समेत अन्य आरोपित भी मौजूद
सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है जहां बीते दिन उनपर गैंगस्टर मामले में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी थी,सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें महराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाया गया है जहां प्लॉट आगजनी समेत 7 अन्य मामलों में सुनवाई होनी है ,पुलिस ने पहले ही गैंगस्टर मामले में चार्जशीट लगा दी थी,और उम्मीद जताई जा रही है कि आज गैंगस्टर मामले में आरोप तय हो सकते हैं. इस दौरान कोर्ट में उनसे मिलने पत्नी और बच्चे भी पहुंचे हैं.
12वें दिन आज इरफान जेल से बाहर पेशी पर आए हैं, इसके पहले 24 जून को इरफान की कोर्ट में पेशी हुई थी. इरफान समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में है उनकी भी पेशी है और इसी मामले में सुनवाई होनी है.इरफान के अलावा उसके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत अली, मो. शरीफ व इसराइल आटे वाला के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद है, आज इनपर भी गैंगस्टर मामले मे आरोप तय किये जा सकते हैं.
प्लॉट, आगजनी व 7 अन्य मामलों में दर्ज है मुकदमे
गौरतलब है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर नवम्बर 2022 में प्लाट आगजनी व कब्जाने के आरोप में दिसम्बर से जेल में बंद है और उन्हें बराबर महराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट पेशी के लिए लाया जा रहा है उधर इरफान पर 25 दिन के अंदर 7 अन्य मुकदमे भी दर्ज किए गए थे जिसमें उन पर गैंगस्टर का भी केस दर्ज हुआ जिन्हें इस मामले का लीडर बनाया गया था, इरफान के साथ ही उनके कार्यो और करोड़ो की अवैध सम्प्पति में शामिल उनके करीबी भी गिरफ्तार किए गए थे जिनकी भी आज पेशी है, अब देखना यह है कि क्या आज कोर्ट किन किन मामलों में आरोप तय करता है.