Naag Nagin Dance In Sawan : श्रावण मास में नाग-नागिन के जोड़े के अद्भुत दर्शन,वीडियो हुआ वायरल
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है, सावन मास में नाग-नागिन जोड़े का आलिंगन बड़ा ही शुभ माना जाता है. कुछ इसी तरह से कानपुर के साढ़ क्षेत्र में नाग-नागिन जोड़े के आलिंगन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.कस्बे में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
हाईलाइट्स
- नाग-नागिन के जोड़े का डांस और आलिंगन करते वीडियो हुआ वायरल
- स्थानीय लोगों ने सर्पो के इस दृश्य को किया कैमरे में कैद,हुआ वायरल
- कानपुर के साढ़ क्षेत्र के सीएचसी भीतरगांव का बताया जा रहा मामला,बना चर्चा का विषय
Kanpur Nag Nagin dance viral : अक्सर फिल्मों में नाग-नागिन को नाचते ,खेलते और आलिंगन करते देखा होगा.रियल लाइफ में नाग-नागिन जोड़े का अठखेलियाँ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.नाग-नागिन जोड़े का यह वीडियो कानपुर के साढ़ क्षेत्र का बताया जा रहा हैं.हिन्दू मान्यताओं के अनुसार नाग-नागिन जोड़े का डांस शुभ संकेत माना जाता है.कुछ लोगों का कहना है कि मेरा सौभाग्य है कि भगवान के साक्षात दर्शन सावन में हो गए. कुछ का ये कहना है कि ऐसा दृश्य बारिश आने के अच्छे संकेत देता है.कोई इसके विपरित भी बात करता है.
सावन मास में अद्भुत सर्पों का डांस का वीडियो वायरल
सावन मास चल रहा है,ऐसे में भगवान शंकर जी पूजा फलदायी होती है.सावन मास में यदि नाग-नागिन जोड़े को खेलते हुए या आलिंगन करते हुए दृश्य देख ले कोई तो, तो इसके मायने काफी माने जाते हैं.नाग-नागिन के आलिंगन का यह वीडियो साढ़ क्षेत्र के भीतरगांव सीएचसी का बताया जा रहा है.स्थानीय लोगों ने सर्पों के एक दूसरे से अठखेलियाँ व आलिंगन करते हुए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
3 से 4 फुट जमीन पर नाग-नागिन के जोड़े का अद्धभुत नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, नाग-नागिन का यह जोड़ा एक दूसरे से आलिंगन कर जमीन से 3 से 4 फुट हवा में नीचे ऊपर एक जगह से दूसरे जगह की ओर जाते हुए दिख रहे हैं. करीब 3 से 4 मिनट तक यह दृश्य बराबर देखा गया. सर्पों का यह नजारा देख लोग तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. कोई इसे जीव जंतुओं का प्रेम मिलाप बता रहा है.कोई सावन में सर्पों के इस दृश्य को शुभ बता रहा है.फिलहाल कानपुर में यह वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
हिन्दू धर्म में हैं कई ऐसी मान्यताएं
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार धर्म में कई मान्यताएं हैं. सावन के दिनों में भगवान शिव की आराधना से सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. पौराणिक महत्व में कई रहस्य छिपे हैं.किवंदतियां है कि सर्पों के जोड़ो का नृत्य, आलिंगन और अठखेलियाँ करता हुआ दृश्य की भी मान्यताएं बताई जाती है.हालांकि सावन के दिनों में सर्पो के जोड़ो का यह दृश्य शुभ माना जाता है और इसके कई मायने निकाले जाते हैं.ज्यादातर ग्रामीण अंचलों में ऐसी मान्यताएं ज्यादा प्रचलित हैं. लोगों का मानना है कि सावन के दिनों में ऐसे दृश्य का मतलब स्वयं भगवान ने दर्शन दे दिए .