Kanpur News : कानपुर में ANM को सांसद पचौरी ने बांटे नियुक्ति पत्र, बोले नौकरी नहीं सेवा मानकर करें कार्य
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सरकार लगातार बढ़चढ़कर कार्य कर रही है इसी कड़ी में योगी सरकार ने स्वास्थ्य की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए 7182 नवनियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किये .
हाईलाइट्स
- लखनऊ में सीएम योगी ने वितरित किये ANM को नियुक्ति पत्र
- कानपुर में सांसद पचौरी ने उर्सला में वितरित किये नियुक्ति पत्र
- सत्यदेव पचौरी ने कहा नौकरी नहीं सेवा मानकर करें कार्य
Mp distributed appointment lettter to anm : उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ के लोकभवन से हुई, जहां प्रदेश भर में 7182 ए एन एम को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे है,लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 500 से ज्यादा ए एन एम को नियुक्ति पत्र बांटकर उन्हें बधाई दी.साथ ही दिमागी बुखार और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के मामले में प्रसन्नता जताई जिलों के अस्पतालों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया.बाकी प्रदेश भर के जिलों में चयनित एएनएम को सांसद ,विधायकों ने नियुक्ति पत्र वितरित किये.
कानपुर में सांसद पचौरी ने वितरित किये नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से हुई नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत के बाद कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए.कानपुर में भी जिला उर्सला अस्पताल में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सत्यदेव पचौरी ने शिरकत की. स्वास्थ सेवाओं को और बेहतर करने में जुटी प्रदेश सरकार ने आज इस और एक और कदम बढ़ाते हुए 7000 से अधिक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ( एएनएम )को नियुक्ति पत्र दिए,
लखनऊ में इस आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की तो कानपुर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने 113 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा,उर्सला अस्पताल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले तो सांसद सत्यदेव पचौरी, चिकित्सा अधिकारियों और महिला कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के आयोजन की वीडियो देखी, इसके बाद सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये.
पचौरी ने चयनित हुई सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि वह इसे नौकरी समझकर नहीं बल्कि जनता की सेवा समझकर कार्य करें,इससे उनकी जीविकोपार्जन तो होगा ही साथ में अस्पतालों में आने वाले निर्धनो की दुआएं भी मिलेगी, प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सबसे अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध है, सरकार का शिक्षा और चिकित्सा मे सबसे ज्यादा फोकस है,उसी के मद्देनजर 7182 महिला कार्यकर्ताओं चयन किया गया है, इस दौरान उर्सला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एस पी चौधरी सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी पर मौजूद थे.