Kanpur Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल ! कानपुर-अकबरपुर में 13 मई को वोटिंग, जानिए कितने मतदाता हैं और क्या होने जा रही व्यवस्था

Kanpur News In Hindi

लोकसभा चुनाव (Lokasabha Elections) की तारीखों का शंखनाद हो चुका है. यूपी (Up) में 7 चरणों (Seven Phase) में चुनाव होगा. कानपुर जिले में मतदान चौथे चरण में 13 मई को होगा. डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह (Rakesh kumar singh) ने प्रेस वार्ता कर कानपुर में होने वाले मतदान की तैयारी के सम्बंध व आचार संहिता की जानकारी दी.

Kanpur Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल ! कानपुर-अकबरपुर में 13 मई को वोटिंग, जानिए कितने मतदाता हैं और क्या होने जा रही व्यवस्था
डीएम कानपुर, राकेश कुमार सिंह

13 मई को कानपुर में होना है मतदान

यूपी (Up) के कानपुर (Kanpur) जनपद को चौथे चरण में रखा गया है. यहां 13 मई को मतदान (voting) होगा. कानपुर (Kanpur) और अकबपरपुर (Akbarpur) लोकसभा सीट है दोनों जगह एक ही दिन मतदान होगा. जबकि नतीजे (Results) का दिन 4 जून सभी के लिए निर्धारित किया गया है. नवीन सभागार सरसैया घाट में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने प्रेस वार्ता (Pc) करते हुए इस लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी कि कानपुर में होने वाले मतदान को लेकर क्या-क्या तैयारियां है इसके साथ ही आचार संहिता जिले में लागू हो गई है. 

election_commission_of_india
ECi, Image credit original source

डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर दी जानकारी

डीएम ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में 35 लाख 76 हज़ार 785 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके साथ ही लिंगानुपात भी 30 अंक बढ़ा है. इसके साथ ही 18 से 19 साल के 55 हज़ार युवा अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करेंगे. यह संख्या 55,434 बताई जा रही है. जिसमें संख्या बिल्हौर, सीसामऊ और छावनी क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में युवतियां ज्यादा है. डीएम ने बताया कि जिले में 1 साल में करीब 55,704 वोटर्स में इजाफा हुआ है.

महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा

वर्ष 2023 जनवरी में जहां कुल मतदाताओं की संख्या 35 लाख 21 हजार 81 थी और अब यह संख्या 35 लाख 76 हज़ार 785 है. इसके साथ ही इस बार पुरुषों की संख्या और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या भी घटी है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या में बढोत्तरी हुई है जहां पिछले साल पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 13,239 थी, अब 19 लाख 11450 रह गई है वहीं महिलाओं की संख्या 16 लाख 7 हज़ार 126 पहुंच गई है.

85 वर्ष आयु और दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोटिंग की सुविधा

कानपुर में इस बार 70% मतदान का लक्ष्य है. जिसके लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही वैलेट पेपर से वोट दिलाने की व्यवस्था की जा रही है. 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के करीब 53,134 मतदाता है जो घर पर बैठे पोस्टल बैलट से ही वोट डाल सकते हैं. जिले में 26,478 दिव्यांग मतदाता है यह मतदाता भी घर बैठे पोस्ट वॉलेट से अपना वोट डाल सकते हैं.

Read More: OTS Scheme In UPPCl: 'शाबाश' फतेहपुर का बिजली विभाग ! बिना कनेक्शन दर्जनों लोगों को भेजा लाखों का बिल

इसके लिए वह अपने निवास स्थान पर उन्हें वोटिंग करनी है तो निर्धारित फार्म 12 डी पर उन्हें आवेदन करना होगा जिसके बाद वे सुविधा का लाभ ले सकेंगे. अधिसूचना जारी होने के बाद 5 दिन के अंदर संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जाएगा. यह निर्वाचन आयोग की वेबसाइट eci.government.in के होम पेज पर मेनू के अंतर्गत कैंडिडेट नॉमिनेशन एंड अंडर फॉर्म्स के लिंक पर उपलब्ध है यहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. 

Read More: Fatehpur News: लंदन की संसद के बाहर देश विरोधी नारे ! अचानक पहुंचा फतेहपुर का युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा

18 अप्रैल को अधिसूचना और 25 अप्रैल को नामांकन

बात की जाए नामांकन की तो कानपुर में 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी, 25 अप्रैल को नामांकन कराए जा सकेंगे, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तारीख है. 13 मई को कानपुर में मतदान होगा और 4 जून को मतगणना इसके बाद निर्वाचन से सम्बंधित सभी काम पूरा करने की तारीख 6 जून रखी गई है. कानपुर लोकसभा क्षेत्र का नामांकन डीएम कोर्ट में और जबकि अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र का नामांकन एडीएम सिटी कोर्ट में होगा.

Read More: UP IPS Transfer Today List 2024: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस ! 15 आईपीएस इधर से उधर, कई जिलों के एसपी शामिल

पौने दो लाख मतदाता व 100 मतदान केंद्र बढ़े

इसके साथ ही कानपुर में पौने दो लाख मतदाता और 100 मतदान केंद्र भी बढ़े हैं. इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के मतदान के लिए एक-एक पिंक बूथ बनाया जाएगा जिसमें मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी. इसके साथ ही हर विधानसभा में एक मॉडल बूथ भी बनाया गया जाएगा जिसे स्वयंसेवी संस्थाएं गोद लेंगी और इस बूथ को सजाएँगी. इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाये जाएंगे जिसमें मतदाता अपनी फोटो भी ले सकेंगे.
जिले में एक दिव्यांग सहायक बूथ बनेगा जिसमें दिव्यांग ही मतदान कर सकेंगे मतदान करने के लिए भी दिव्यांग कर्मचारी लगाए जाएंगे. दो युवा सहायक बूथ बनाये जाएंगें जिनपर युवा ही मतदान करेंगे.

तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड तैनात, आचार संहिता का पालन आवश्यक

इसके साथ ही आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए जाएंगे. जिसमें 8-8 घंटे के अंतराल पर वे सभी पूरे दिन यानी 24 घण्टे सक्रिय रहेंगे. कोई भी बिना दस्तावेजों के धनराशि ले जाते हुए पकड़ा गया, शराब ले जाने और ऐसी कोई भी चीज जो आचार संहिता उल्लंघन की दृष्टि में आता है उस पर कार्रवाई की जाएगी. ईवीएम नौबस्ता गल्ला मंडी में रखवाई गई है वहीं से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा मतदान के बाद ईवीएम को गल्ला मंडी लाया जाएगा. मतगणना भी 4 जून को यहीं होगी.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur School News: फतेहपुर में स्कूल खुले हैं या बंद ! भीषण गलन और हाड़ कपाऊ ठंड UP Fatehpur School News: फतेहपुर में स्कूल खुले हैं या बंद ! भीषण गलन और हाड़ कपाऊ ठंड
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में भीषण शीतलहर के बीच 15 जनवरी से सभी प्राइमरी और माध्यमिक स्कूल...
Rojgar Mela In UP 2025: फतेहपुर के युवाओं को विदेश में नौकरी ! 2 लाख 30 हजार सैलरी, जानिए कैसे होगा आवेदन
Mahakumbh Free Bus: यूपी में महाकुंभ के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा ! यात्री ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Fatehpur News: फतेहपुर में सड़क हादसा ! Mahakumbh जा रही इनोवा ट्रेलर में घुसी, एक की मौत 5 घायल
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में पकड़ा गया 4 करोड़ का गांजा ! ऐसे शातिर हो रहे थे फरार
Mahakumbh के चक्रव्यूह की डिजिटल सिक्योरिटी करेगा IIT Kanpur, परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
Fatehpur News: भाभी के प्यार में देवर ने कर डाली ऐसी हरकत ! पति का जवाब सुन चौंक उठी नवविवाहिता

Follow Us