Kanpur alvida prayer news : कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर के अंदर सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज़
कानपुर में अलविदा की नमाज़ को लेकर सुबह से ही मस्जिदों के आसपास पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर चौकन्ना दिखाई दिया, जहां अलविदा की नमाज़ बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई.
हाईलाइट्स
- शांतिपूर्ण ढंग से परिसर के अंदर सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज़
- शहर की हर मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के रहे इंतजाम
- शासन की गाइडलाइंस का करवाया गया पालन
Kanpur alvida prayer among tight security : रमजान महीने के आख़िरी जुमे की अलविदा नमाज़ को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने कानपुर की मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी,जहां शासन के आदेशानुसार नमाज़ को परिसर के अंदर ही सम्पन्न कराया गया,किसी को भी परिसर के बाहर नमाज़ अदा करने की अनुमति नही थी जिसका ख्याल सभी ने रखा.
मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न हुई नमाज़
कानपुर में शुक्रवार को शहर की छोटी-बड़ी मस्जिदों में अमन चैन व सौहार्दपूर्ण तरह से अलविदा की नमाज़ अदा की गई,नमाज़ियों ने भी प्रशासन का पूरा समर्थन करते हुए परिसर के अंदर सुव्यवस्थित ढंग से नमाज़ अदा की. शासन की सभी गाइडलाइंस का पालन भी किया.
मस्जिदों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के रहे इंतजाम
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि अलविदा की नमाज़ बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है शासन व न्यायालय की गाइडलाइंस का पालन करवाया गया है. रेपिड एक्शन फोर्स,पीएसी,क्विक एक्शन फोर्स,थानों की पुलिस को जगह-जगह डिप्लॉय किया गया है.साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो पर कड़ी निगाह रखी गई ,नमाज़ को परिसर के अंदर करवाने के आदेश है जिसका पालन सभी ने किया है.