Irfan Solanki Janwar Video: कानपुर कोर्ट से बहार जब खुद को जानवर कहते हुए चिल्लाने लगे इरफ़ान सोलंकी, देखिए विडियो
Irfan Solanki MlA
कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को एमपी-एमएलए कोर्ट (Mp-Mla Court) में पेशी के दौरान कानपुर (Kanpur) लाया गया. जहां आज आगजनी मामले (Arson Case) में फैसला आना था. कोर्ट से निकलने के बाद पहले हंसते रहे फिर मीडिया के सवाल के बाद जोर-जोर से जानवर-जानवर, जानवर कहते हुए चिल्लाने (Crying) लगे और आगे बढ़ गए जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वेन में बैठकर इरफान ने बड़े आरोप लगाए.
सपा विधायक का फूटा गुस्सा
महाराजगंज जेल (Maharajganj Jail) में करीब डेढ़ साल से बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए कानपुर (Kanpur) लाया गया. जहां आज जब पेशी के बाद पुलिस उनको कोर्ट से बाहर ले जा रही थी तभी मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि आप कुछ कहना चाहेंगे.
जिस पर उन्होंने पहले मुस्कुराते हुए जानवर बोला फिर जानवर बोला, फिर उनकी आवाज अचानक तेज हो गई और फिर जानवर-जानवर चिल्लाते हुए आगे बढ़ गए. इरफ़ान का गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा था, कि वह और किसी को नहीं बल्कि खुद को जानवर कह रहे है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वैन में बैठकर उन्होंने बड़े आरोप पुलिस पर लगाए.. उन्होंने कहा कि मैं मुझे यहां कोर्ट में पेशी पर लाया गया है या मुझे पुलिस लाइन में लाया गया था.
पुलिस वैन में बैठकर लगाए आरोप
वही कोर्ट रूम से जब बाहर निकलने के बाद वह पुलिस वैन में जाकर बैठ गए, तब फिर मीडिया ने उनसे सवाल किया कि आखिर आपने जानवर-जानवर कहकर क्यों संबोधित किया, जिस पर उन्होंने कहा कि जाकर पूछिए पुलिस से क्या मेरा भी एनकाउंटर कराना चाहते हैं मुझे भी हार्ट अटैक आने वाला है मेरी कोर्ट में पेशी होनी थी मुझे 2 घंटे से पुलिस लाइन में क्यों रखा गया. मुझे न्यायपालिका लाया गया था कि पुलिस लाइन, मुझे जज ने बुलाया था या पुलिस कमिश्नर ने जाकर उनसे पूछिए हो सकता है अब मेरी भी खबर आ जाए.
इस मामले में आना था फैसला
गौरतलब है कि जाजमऊ निवासी महिला फातिमा ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर प्लांट आगजनी का आरोप लगाकर जाजमऊ थाने में 8 नवम्बर 2022 को मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद से वे महराजगंज जेल में हैं. इसी आगजनी वाले मामले में आज कोर्ट से फैसला आना था लेकिन फिर से आगे तारीख बढ़ा दी गई है. अब अगली पेशी पर फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.