Kanpur Dehat Police Crime: रक्षक ही बन गए भक्षक, भोगनीपुर इंस्पेक्टर ने तीन पुलिसकर्मियों सहित व्यापारी से लूट ली 50 किलो चांदी
यूपी पुलिस का खेल बड़ा निराला एक बार फिर पुलिस चर्चा में है जब रक्षक ही बन जाए भक्षक तो आम इंसान का क्या होगा, कानपुर देहात में तैनात इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों पर 50 किलो की चांदी व्यापारी से लूट ले जाने का मामला सामने आया है ,जब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया एसपी देहात ने तत्काल एसएचओ आवास पर छापेमारी मारकर लूटी हुई 50 किलो की चांदी बरामद की और आरोपित पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है..
हाईलाइट्स
- भोगनीपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर ,दरोगा व हेड कांस्टेबल ने व्यापारी का पीछा कर लूटी चांदी
- पीड़ित की शिकायत पर एसपी कानपुर देहात ने एसएचओ के आवास पर छापेमारी कर चांदी की बरामद
- कानपुर देहात पुलिस का कारनामा, व्यापारी से लुटे 50 किलो की चांदी
Kanpur Dehat police looted 50 kilo silver from businessman : कानपुर देहात की भोगनीपुर पुलिस का काला चेहरा सामने आया है ,कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ,दरोगा और हेड कांस्टेबल ने तीन दिन पहले फतेहपुर से आगरा जा रहे सर्राफा व्यापारी का पीछा कर 50 किलो की चांदी लूट ली और फरार हो गए ,वही पीड़ित ने इस मामले की शिकायत औरैया पुलिस से की, जहां औरैया पुलिस ने घटना की जानकारी कानपुर देहात पुलिस को दी ,इस मामले की गंभीरता समझते हुए एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने इंस्पेक्टर के आवास पर देर रात छापा मारा और लूटी हुई 50 किलो की चांदी बरामद की जिसके बाद इंस्पेक्टर समेत एक दरोगा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उन पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं तो वहीं हेड कॉन्स्टेबल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
भोगनीपुर पुलिस ने कार सवार व्यापारी का पीछा कर लूटी थी चांदी
जानकारी के मुताबिक बीती 6 जून को बाँदा निवासी व्यापारी मनीष सोनी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आगरा जा रहे थे किसी गुप्त सूचना के आधार पर भोगनीपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रामशंकर ने औरैया सीमा तक एक्सप्रेस वे पर पहुँचकर कार सवार व्यापारी को रोका उसके साथ फैमिली भी थी, आरोप है उसे रोककर कागज दिखाने के लिए कहा जहां पर व्यापारी कागज नहीं दिखा पाया तो पुलिसकर्मियों ने 50 किलो की चांदी लूट ली और उसे छोड़ दिया.जबकि व्यापारी के चालक को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया.
वही किसी को शक न हो इंस्पेक्टर ने अपने सरकारी आवास में एक बैग में चांदी को रख लिया अगले दिन पीड़ित ने इस मामले की शिकायत औरैया पुलिस से की ,पुलिस ने तत्काल कानपुर देहात पुलिस से संपर्क किया ,घटना की गंभीरता समझते हुए एसपी कानपुर देहात बीबीजिटीएस मूर्ति देर रात बाइक से भोगनीपुर इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारने के लिए पहुंचे जिससे किसी को शक ना हो , साथ ही एसपी औरैया चारु निगम भी पहुंची, एसपी को कमरे से व्यापारी से लूटी हुई 50 किलो की चांदी बरामद हुई, एसपी ने तत्काल इस मामले में विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं .
विभागीय कार्यवाही के आदेश
एसपी कानपुर देहात मूर्ति ने देर रात एसएचओ के आवास पर छापेमारी के दौरान कमरे से लूटी हुई 50 किलो की चांदी बरामद कर ली है, वही इस घटना में शामिल इंस्पेक्टर अजय पाल,दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रामशंकर को निलंबित करने की भी कार्रवाई कर दी है, औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को अपने साथ ले कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है, जबकि हेड कांस्टेबल फरार है जिसकी तलाश जारी है फिलहाल तीनो पर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं.