Kanpur Crime : सिरफिरे आशिक की शर्मनाक हरकत, सरेराह सिंदूर से भर दी कॉलेज छात्रा की मांग
कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.सिरफिरे युवक ने परीक्षा देने जा रही छात्रा को रोक कर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन मांग में सिंदूर भर दिया.छात्रा के चीखने पर मनचला वहां से भाग निकला.पीड़िता ने इस मामले की शिकायत परिजनों से की.और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हाईलाइट्स
- कानपुर में एकतरफा प्रेम करने वाले सिरफिरे की हैरान कर देने वाली करतूत
- परीक्षा देने जा रही छात्रा को रोककर हाथ पकड़ा और भर दिया मांग में सिंदूर
- परिजनों ने की शिकायत ,क़िदवई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Crazy young boy stopped a girl student : फिल्मी अंदाज में कानपुर में एक युवक ने सरेराह चलते एक युवती का हाथ पकड़ा और मुट्ठी भर सिंदूर उसके मांग में भर दिया और कहने लगा तुम मेरे अलावा किसी और की नहीं हो सकती, आखिर यह मामला क्या है,चलिए आपको बताते हैं और फिर उस युवक का क्या हुआ..
परीक्षा देने जा रही छात्रा से छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एक छात्रा परीक्षा देने कॉलेज गई थी.जहां पहले से ही मौजूद एक सिरफिरे युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसका हाथ मरोड़ दिया और जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर डाला. छात्रा के चीखने पर वह वहां से भाग निकला. परीक्षा के बाद छात्रा ने आपबीती परिजनों को बताई परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना किदवई नगर थाने में दी.
एकतरफा प्रेम का मामला
बताया जा रहा कि जरौली फेस निवासी यदुवीर सिंह पिछले कई दिनों से छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था. जबकि छात्रा की ओर से कभी ऐसी कोई बात नहीं सामने आई.. हाल ही में छात्रा की शादी भी तय हुई थी जिसके बाद से यदुवीर काफी गुस्से में था. उसने आज मौका देखते ही जब छात्रा परीक्षा देने कॉलेज पहुंची. तभी वहां मौजूद यदुवीर ने उसका हाथ मरोड़ दिया और जबरन उसके मांग में सिंदूर भर दिया.
सिंदूर भरकर कहा तुम अब मेरी हो
सिंदूर भरते ही फिल्मी अंदाज में सरेराह शातिर युवक ने छात्रा से कहा कि तुम अब मेरी हो, मेरे अलावा किसी और की नहीं हो सकती हो. वही छात्रा के चीखने पर यदुवीर वहां से भाग निकला .परीक्षा समाप्त होने के बाद घटना की सूचना छात्रा ने परिजनों को दी.गुस्से में आगबबूला परिजन इस मामले को लेकर किदवई नगर थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोप में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है .किदवई नगर थाना प्रभारी ने इस मामले में बताया कि आरोपी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है.