Kanpur Dehat Marriage News : जानिए क्यों दूल्हे को दुल्हन के बगैर बारात लेकर लौटना पड़ा वापस, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न
कानपुर देहात में दूल्हे को बिना दुल्हन को लिए ही वापस लौटना पड़ गया, मंडप की रस्म चल रही थी अचानक दुल्हन ने ऐसा कहा कि अब शादी नही करूंगी यह बात सुनकर शादी में आये लोग सन्न रह गए.
हाईलाइट्स
- यूपी के कानपुर देहात में दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस ले जानी पड़ी बारात
- कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है मामला
- कानपुर देहात में दुल्हन ने कम जेवर को लेकर कर दिया शादी से इनकार
Groom returned without bride in Kanpur Dehat : हाथ में मेहंदी सजी हुई थी उधर बारात का इंतजार था कुछ देर में बारात धूमधाम से चढ़ी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे को बिना दुल्हन लिए ही वापस लौटना पड़ा, दरअसल मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है जहां दुल्हन ने शादी से इस बात पर इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हे के परिजन चढ़ावे का सामान उनके मुताबिक नही लाये बस इतनी सी बात का इतना बतंगड़ बना कि बात पुलिस तक पहुंची जहां पुलिस ने भी बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन वधु पक्ष नहीं माना.
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मानपुर गांव में रहने वाले लाला राम ने अपने बेटे कृष्ण मुरारी का विवाह सिकंदरा के एक गांव में तय किया था जहां 29 अप्रैल को शादी थी, गाजे बाजे के साथ बारात दुल्हन के दर पहुंची जहां बारातियों का स्वागत भी किया गया और द्वारचार के साथ ही जयमाल व अन्य रस्में भी हुई वही जब मंडप का समय आया तो दूल्हे के परिजन चढ़ावा लेकर आये जहां चढ़ावा का सामान कम होने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.
दुल्हन की ये बात सुन सभी दंग रह गए दूल्हे के परिजनों ने कई बार मौन मनौअल का प्रयास किया लेकिन दुल्हन टस से मस न हुई , कुछ तीखी झड़प के बाद ये बात पुलिस तक पहुंची जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन और उसके परिजन नही तैयार हुए अंत में दूल्हे को दुल्हन के बिना ही बारात लेकर वापस घर जाना पड़ा.