Kanpur Karauli Ashram : करौली आश्रम फिर सुर्ख़ियों में, कमरे में ऐसे मिला भक्त का शव
कानपुर का करौली आश्रम एक बार फिर सुर्खियों में है जहां एक भक्त की आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, मौत की सूचना पर आश्रम में हड़कंप मच गया जिसके बाद इस घटना की सूचना आश्रम के सेवादारों ने पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दी.
हाईलाइट्स
- कानपुर के करौली आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में भक्त की मौत
- कुछ दिन पहले ही आया था आश्रम
- मृतक ग्रेटर नोएडा के है रहने वाला,पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Devotee dies in Kanpur's Karauli Ashram : कानपुर के बिधनू क्षेत्र में करौली लव कुश आश्रम है,जहाँ कुछ दिन पहले आये ग्रेटर नोएडा में रहने वाले देवेंद्र भाटी ठहरे हुए थे बताया जा रहा कि वे कई वर्षों से बिधनू स्थित करौली आश्रम से जुड़े है सुबह योगा कर वे अपने कमरे में गए जिसके बाद बाहर नही निकले ,आश्रम के सेवादार ने कमरा खटखटाया तो अंदर से बंद था जिसके बाद अन्य लोगो को सूचना दी गई कुछ देर बाद दरवाजे के अंदर गए तो देवेंद्र बेड पर पेट के बल पड़े हुए थे जब उन्हें सीधा किया तो क्लियर हुआ कि इनकी मौत हो चुकी है.
पूर्व में भी सुर्खियों में रहा ये आश्रम
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बिधनू के करौली आश्रम में नोएडा के डॉक्टर ने करौली सरकार संतोष भदौरिया पर मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद से ये आश्रम सुर्खियों में आ गया वही अभी डॉक्टर वाला मामला ठंडा पड़ा नही था कि एक भक्त की आश्रम के कमरे में संदिग्ध मौत हो जाने से फिर हड़कम्प मच गया,
जानकारों की माने तो ग्रेटर नोएडा के रहने वाले देवेन्द्र भाटी कई वर्षों से करौली आश्रम से जुड़े हैं, यहां पर कुछ दिन पहले योग शिक्षा ले रहे थे सुबह योगा के बाद वे अपने कमरे में गए तबसे कमरे से बाहर नही निकले, आश्रम के लोगो ने इसकी सूचना दी जहां खिड़की से देखा तो वे बेड पर औंधे मुंह पड़े थे किसी तरह से पुलिस की मदद से उन्हें बहार निकाला जहां उनकी मृत्यु हो चुकी थी, फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है और मौत की वजह जानने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.