कोरोना:हमीरपुर प्रशासन हुआ अब औऱ भी ज्यादा सख़्त..यहां मिल गए कोरोना मरीज़..!
हमीरपुर जिला प्रशासन ने शनिवार से लॉकडाउन को और भी ज़्यादा सख्ती से लागू कर दिया है..ज़िले की हर सीमा को पूरी तरफ़ से सील कर दिया गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
हमीरपुर:कोरोना का बढ़ता हुआ संक्रमण अब हर किसी के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।तब्लीगी जमात से फूटा 'कोरोना बम' यूपी के कई जिलों के लिए संक्रमण का कारण बनता जा रहा है।
ज़िले की सीमा से एकदम सटे हुए कानपुर जनपद के गाँव बरीपाल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।जिसके बाद ज़िले में भी हड़कम्प मच गया है।बताया जा रहा है कि बरीपाल गाँव में संक्रमण का शिकार हुआ व्यक्ति भी तब्लीगी जमात से जुड़ा हुआ है।hamirpur corona virus news
बरीपाल गाँव जनपद की सीमा से सटा हुआ है।जिसके चलते जिला प्रशासन ने कानपुर हमीरपुर सीमा को पूरा तरह से सील कर दिया है।
ये भी पढ़े-हमीरपुर:नमाज़ की सूचना पर पुलिस टीम का मस्जिद में छापा..!
यमुना पुल पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।कानपुर की तरफ़ से आने वाले सभी वाहनो का जनपद में प्रवेश रोक दिया गया है।कानपुर की तरफ से आ रहे किसी भी व्यक्ति को जनपद में घुसने की इजाजत नहीं है।
आपको बता दे कि ज़िले में अब तक किसी को भी कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है।ज़िले के दो लोग निजामुद्दीन मरकज़ की तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे हैं।लेक़िन उनका फ़िलहाल स्वास्थ्य ठीक है।दोनों को एहितयातन 28 दिनों के लिए क्वारण्टाइन किया गया है।