IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश

Firozabad News Today

यूपी (Up) के फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm Kriti Raj) औचक निरीक्षण करने पहुँची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक आम नागरिक की तरह घूंघट ओढ़कर (Wearing A Veil) मरीज बनकर लाइन में लगकर पर्चा बनाया और फिर डॉक्टर को भी दिखाया. जब सच्चाई सामने आई तो अस्पताल स्टॉफ के हाथ-पांव फूल गए. अनियमितता मिलने पर उन्होंने फटकार (Scolded) भी लगाई.

IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश
घूंघट ओढ़ हकीकत जानने पहुंची एसडीएम कृति राज : image credit original source

एसडीएम आम महिला बनकर हाल जानने पहुंची अस्पताल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) स्थित एक सरकारी अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm kriti Raj) एकाएक निरीक्षण करने पहुँची इस दौरान उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया. क्योकि उन्होंने घूंघट ओढ़ (Wearing A Veil) रखा था. पहले तो उन्होंने आम लोगो की तरह मरीजो की लाइन में लग कर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में भी लग गयी वही जब इस बात का खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि जिले की एसडीएम है तो अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों और मरीजों में हड़कंप मच गया.

sdm_kriti_raj_inspection_primary_health_center
एसडीएम सदर को मिली खामियां, image credit original source

महिला SDM ने सरकारी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के दीदामई स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां पर जिले की एसडीएम सदर कृति राज जिन्हें कई दिनों से अस्पताल में फैली अनियमितताओ की शिकायते मिल रही थी साथ ही उन्हें बताया गया था कि अस्पताल में कुत्ते के काटने के इंजेक्शन भी नहीं लगाये जा रहे हैं तो वहीं अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर का व्यवहार भी मरीज के प्रति ठीक नहीं है ऐसे में उन्होंने इन शिकायतों का जायजा लेने के लिए बिना किसी सुरक्षा अकेले ही गोपनीय तरीके से आम महिला की तरह घूंघट ओढ़कर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंच गई.

sdm_sadar_kriti_raj_firozabad_news
फिरोजाबाद एसडीएम सदर, कृति राज, image credit original source
निरीक्षण के दौरान मिली ये खामियां

अपने सरकारी वाहन से नीचे उतर कर वहां एक साधारण महिला का रूप लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हुई सबसे पहले उन्होंने मरीजों की लाइन में लगकर पर्चा बनवाया उसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाने के लिए उनके केबिन के बाहर लगी कतार में भी लग गई इस दौरान वह लाइनों में लगी महिलाओं से अस्पताल की सच्चाई जानने के लिए कई विषय पर चर्चा भी करी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखा.

डॉक्टर मरीज से काफी बेरुखी से बात कर रहे थे यही नहीं अस्पताल के बेड पर काफी गंदगी जमा हुई थी. डिलीवरी रूम के शौचालय तक गंदगी का अम्बार लगा हुआ था. वहीं कर्मचारियों में मरीज के प्रति सेवाभाव भी नहीं दिखाई दे रहा था सबसे बड़ी बात अस्पताल के अंदर बने मेडिकल स्टोर में काफी दवाइयां एक्सपायरी पाई गई थी. एसडीएम ने अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

Read More: Etawa Ajab-Gajab News: ड्यूटी के दौरान सोते रह गए स्टेशन मास्टर ! हॉर्न पर हॉर्न मारता रहा लोको पायलट, आधे घंटे लेट हुई एक्सप्रेस ट्रेन

SDM ने शासन को भेजी रिपोर्ट

इतनी सारी खामियों को एक साथ देखने के बाद उन्होंने आखिरकार इस रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह खुद जिले की एसडीएम कृति राज है इसके बाद अस्पताल से लेकर मरीजों में हड़कंप मच गया महिला अधिकारी को एक्शन में देख मरीज भी बारी-बारी से अस्पताल में फैली अनियमितताओं की जानकारी एसडीएम साहिबा को देने लगे जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए अस्पताल की सारी जानकारी और अनियमितताओं की सूची बनाकर शासन को प्रेषित करते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ड्यूटी के दौरान कुछ कर्मचारी और डॉक्टर ऐसे भी मिले जिनकी हाजिरी तो लगी है लेकिन वह हॉस्पिटल में मौजूद नही मिले.

Read More: Fatehpur News In Hindi: फतेहपुर के स्कूल परिसर में छात्रों के सामने ही एक दूसरे को आपस में पीटते रहे शिक्षक ! वजह निकली ये

कौन हैं आईएएस कृति राज?

आईएएस अफसर कृति राज मूल रूप से झांसी की रहने वाली है वह 2021 बैच की आईएएस अफसर है. उन्होंने पहले ही प्रयास में वर्ष 2020 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई और 106 वीं रैंक लाकर आईएएस बनीं. कृति ने बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. यही नहीं सेल्फ स्टडी की मदद से पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में छात्रा के सुसाइट पर कुमार विश्वास ने जो कहा उसे पढ़ना चाहिए ! मेरिट लिस्ट से महज़ 3 अंक कम थे

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन ! गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे, जानिए राजनीतिक सफर Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन ! गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे, जानिए राजनीतिक सफर
भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) का निधन हो गया. वे कैंसर...
Rahul Gandhi Marriage: रायबरेली में रैली कर रहे राहुल गांधी से जब पूछा शादी को लेकर सवाल ! हंसते हुए मंच से राहुल ने दिया ये जवाब
Kanpur Loksabha Election: मतदान के लिए गर्भवती महिला ने डिलीवरी की डेट बढ़वाई आगे ! कहा पहले मतदान जरूरी, पहली दफा वोट डालने पर उत्सुक
Kanpur Loksabha Election: चौथे चरण का रण ! कानपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट
Mr & Mrs Mahi Trailer: मिस्टर एन्ड मिसेज माही का ट्रेलर आया सामने ! पत्नी को क्रिकेटर बनाने का सपना मिस्टर माही का
Fourth Phase Loksabha Election: 13 मई को यूपी की इन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान ! जानिए कहां-कहां किससे है लड़ाई
Mohini Ekadashi 2024 Kab Hai: जानिए कब रखा जाएगा मोहिनी एकादशी का व्रत ! क्या है इस एकादशी का पौराणिक महत्व

Follow Us