Government health centre firozabad

उत्तर-प्रदेश 

IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश

IAs Kriti Raj: फिरोजाबाद में घूंघट ओढ़ मरीजों की लाइन में लगकर सरकारी अस्पताल का हाल जानने ऐसे पहुंची SDM कृति राज ! सचाई जानकर हॉस्पिटल स्टॉफ के उड़ गए होश यूपी (Up) के फिरोजाबाद (Firozabad) के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिले की महिला एसडीएम कृति राज (Sdm Kriti Raj) औचक निरीक्षण करने पहुँची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक आम नागरिक की तरह घूंघट ओढ़कर (Wearing A Veil) मरीज बनकर लाइन में लगकर पर्चा बनाया और फिर डॉक्टर को भी दिखाया. जब सच्चाई सामने आई तो अस्पताल स्टॉफ के हाथ-पांव फूल गए. अनियमितता मिलने पर उन्होंने फटकार (Scolded) भी लगाई.
Read More...