Fatehpur News: अगर इंसाफ नहीं मिला तो जान दे दूंगी इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा ! फतेहपुर की महिला क्यों लगा रही है न्याय की गुहार
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के बिंदकी क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी अधिवक्ता पर रिवॉल्वर की नोक पर जमीन का बैनामा कराने, अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.

Fatehpur Bindki News: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से एक महिला ने जो आरोप लगाए हैं, वे न केवल चौंकाने वाले हैं बल्कि प्रशासन और पुलिस की संवेदनहीनता को भी उजागर करते हैं. महिला का कहना है कि उसके पड़ोसी अधिवक्ता ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर रिवॉल्वर की नोक पर जमीन का बैनामा कराने की कोशिश की.
विरोध करने पर गाली-गलौज, हाथ पकड़कर अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी दी गई. लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने की बजाय पीड़िता के पति का ही चालान कर दिया. महिला अब न्याय की भीख मांग रही है और कहती है:
"अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी…मेरी मौत का जिम्मेदार प्रशासन होगा"
पति की मौत के बाद शुरू हुआ उत्पीड़न
पीड़िता बिंदकी नगर की निवासी है और उसके मुताबिक, करीब पांच साल पहले उसके पहले पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मौत के बाद गांधी चौराहा स्थित संपत्ति दो हिस्सों में विभाजित थी. जेठ ने अपना हिस्सा सदर कोतवाली क्षेत्र के एक अधिवक्ता को बेंच दी.
महिला के पास बचा हुआ हिस्सा अब उसकी नई जिंदगी का एकमात्र सहारा है. एक साल पहले उसने ससुराल और मायके पक्ष की सहमति से एक युवक से मंदिर में दूसरी शादी कर ली है.
पीड़िता के मुताबिक मेरे जीवन में जब सब खत्म हो गया था, तब मैंने दोबारा जीने की कोशिश की. लेकिन जिस घर को मैंने दोबारा बसाया, अब उसी को छीनने की कोशिश हो रही है.
घर में घुसकर रिवॉल्वर तान दी, अश्लील हरकतें कीं
महिला का आरोप है कि 26 मार्च की दोपहर वह अपने घर में अकेली थी. तभी पड़ोसी अधिवक्ता अपने एक साथी के साथ जबरन घर में घुस आया. उसने रिवॉल्वर तानी और कहा कि अपने हिस्से की जमीन मेरे नाम कर दो. जब मैंने मना किया तो हाथ पकड़कर खींचा, गंदी गालियां दीं, और अश्लील हरकत की.
बोला कि अगर तुमने बैनामा नहीं किया, तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा. तुम्हारे पति को जेल में सड़ा दूंगा, मुकदमे में फंसा दूंगा. पीड़िता के मुताबिक अधिवक्ता पहले भी उस संपत्ति पर कब्जे की नीयत से निर्माण कार्य के दौरान जबरदस्ती तोड़फोड़ करवा चुका है.
पुलिस से मदद मांगी, उल्टा पति को पकड़ लिया
घटना के बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर तहसील दिवस में डीएम और एएसपी से शिकायत की. एएसपी के निर्देश पर वह बिंदकी कोतवाली गई और पूरी घटना की तहरीर दी. लेकिन यहां इंसाफ मिलने की बजाय, उसके लिए एक और सदमा तैयार था. बिंदकी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की उल्टा पति को थाने बुलाकर उसका चालान कर दिया.
प्रशासन से न्याय की अंतिम गुहार, जान दे दूंगी
पीड़िता ने जिला प्रशासन से न्याय की अपील की है. उन्होंने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन पीड़िता अब और इंतजार करने की स्थिति में नहीं है.
उसने रोते हुए कहा कि मैं हर दरवाजे पर गई. एक महिला को उसके घर में रिवॉल्वर की नोक पर डराया गया, बदसलूकी की गई, और पुलिस ने उल्टा मेरे पति को दोषी बना दिया. क्या यही है यूपी की महिला सुरक्षा? अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो जान दे दूंगी और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा.