Fatehpur UP News:करंट से बुझ गया घर का इकलौता चिराग़, सरकारी स्कूल में कर रहा था काम
करंट की चपेट में आने से निर्माणाधीन सरकारी स्कूल में मजदूरी कर रहे एक युवक की मौत हो गई है.मामला थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गाँव का है. Fatehpur News Thariyanv Thana Ki News
Fatehpur News:सालों पहले पति गुज़र गए इकलौता बेटा ही बुढ़ापे का सहारा था लेकिन बदनशीब माँ को बुढ़ापे में बेसहारा छोड़कर बेटा भी दुनियां से अलविदा हो गया।दिल को झकझोर देने वाली है यह घटना थरियांव थाना (Thariyanv Thana News) क्षेत्र के एकारी गाँव की है। Fatehpur News
जानकारी के अनुसार एकारी (Ekari News) निवासी लल्लू यादव (35) अपनी बूढ़ी माँ फूलमती के साथ गाँव में रहता था।लल्लू मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।पिता बचपन में ही दुनियां से रुख़सत हो गए थे। Fatehpur Latest News
प्राथमिक स्कूल एकारी द्वितीय का निर्माण कार्य बीते 6 माह से चल रहा है।लल्लू इसी निर्माण कार्य में बतौर मजदूर काम करता है।शनिवार शाम वह एक लोहे की खिड़की की सफ़ाई कर रहा था उसी दौरान बिजली आ गई, तार खिड़की को छू रहा था जिसके चलते उसमें करंट उतर आया औऱ लल्लू चपेट में आ गया।आस पास खड़े लोग जब तक तार हटाते लल्लू बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया था आनन फ़ानन में परिजन अस्पताल ले गए लेकिन बीच रास्ते मे ही लल्लू के प्राण निकल गए।Fatehpur Crime News
सांत्वना देने मौक़े पर पहुँचें प्रधान पति..
घटना की सूचना पर प्रधान पति कमल साहू ने मौक़े पर पहुँचकर परिवारीजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आने से लल्लू की मौत हुई है। Fatehpur News Ekari Pradhan