Fatehpur UP News:पाँच थानों के 15 अपराधियों की पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट
पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल के आदेश पर ज़िले के पांच थाना क्षेत्रों के कुल 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. Fatehpur UP News IPS Satpal Antil 15 historysheetar in Fatehpur
Fatehpur UP News: ज़िले में लूट, चोरी, छिनैती, अवैध शराब निर्माण सम्बन्धी आपराधिक क्रिया कलापों में लिप्त रहे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट एसपी के आदेश पर खुली है।एसपी द्वारा यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है अब तक 50 से अधिक आपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।Fatehpur Latest News Fatehpur History Sheeter List
एसपी ऑफिस से जारी हुई सूचना के अनुसार जनपद में अवैध शराब निर्माण, निष्कर्षण , बिक्री एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों एवं चोरी ,लूट ,डकैती के अपराधों को कारित करने वाले व्यक्तियों के क्रिया-कलापों पर निगरानी के उद्देश्य से 15 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जहानाबाद थाने के पाँच, कोतवाली नगर के दो,मलवां के तीन ,धाता के चार और असोथर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जेल से छुटकर आए अपराधियों पर रखी जा रही नज़र..
क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से एसपी द्वारा ज़िले में एक अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंर्तगत जेल से छूटकर आए गम्भीर आपराधिक मामलों के व्यक्तियों के क्रिया कलापों पर पुलिस लगातार नज़र रखे हुए है।