Fatehpur Panchayat Chunav: फ़तेहपुर के चार ब्लॉकों में शुरू है मतगणना जल्द आ सकते हैं परिणाम।
फ़तेहपुर में पंचायत चुनाव के बाद कुछ ग्राम पंचायतों में नामांकन के बाद प्रत्याशियों के मरने से वहां की चुनावी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।जिसमें चुनाव कराने के बाद आज मतगणना हो रही है।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Four Blocks Amuali Khajuha Vijaipur Airayan)
Fatehpur UP News: फ़तेहपुर में पंचायत चुनाव के बाद जिले के चार ब्लॉकों में ग्राम पंचायत के चुनाव कराए गए थे जिनकी मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई है।बताया जा रहा है कि देर शाम सभी के परिमाण आ जाएंगे।(Fatehpur Gram Panchayat Chunav Today News)
जिले के चार ब्लॉकों में ग्रामपंचायत चुनाव की मतगणना शुरू है जिनमें खुजहा ब्लॉक की सिजौली ग्राम पंचायत,अमौली ब्लॉक का शिवपुरी,विजयीपुर ब्लॉक की गढ़ा ग्राम पंचायत और ऐरायां ब्लॉक की ऐरायां मशायक शामिल हैं। पंचायत चुनाव के समय नामांकन के बाद चार ब्लॉकों के चार ग्रामपंचायत के प्रत्याशियों के मरने के बाद वहां की चुनावी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।पंचायत चुनाव(Fatehpur Panchayat Chunav)की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन जगहों पर चुनावी प्रक्रिया कराई गई और मंगलवार देर शाम इनके परिमाण आ जाएंगे।(Fatehpur Panchayat Chunav Counting Live Updates)