Fatehpur news:दोआबा के लाल ने भारत का नाम पूरी दुनियां में किया रोशन, यूएसए ने दी मानद उपाधि
यूपी के फतेहपुर(fatehpur)ज़िले के रहने वाले शिल्पी शैलेंद्र को यूएसए ने मानद उपाधि प्रदान की है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:गंगा जमुना के बीच(दोआबा)बसा एक छोटा सा जनपद फतेहपुर है।ऐसे जिलों से जब कोई प्रतिभावान निकलकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करता है तो खुशियां कई गुना बढ़ जाती है। fatehpur news
फतेहपुर ही नहीं पूरे देश को गौरवांवित होने का सुअवसर प्रदान किया है यहाँ के रहने वाले एक युवा शिल्पी शैलेंद्र उत्तम ने,उन्हें यूएसए की बेथेस्डा यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (Bethesda university of California) ने पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
क्यों मिला है सम्मान..
बिंदकी तहसील के अमौली ब्लाक के सराय धरमपुर निवासी शैलेंद्र उत्तम(shailendra uttam)एक अद्भुत शिल्पकार हैं।वो सबसे पहले तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2017 में 211 किलो गेंहू के दाने से एक रुपए का सिक्का बनाया था।यह सिक्का 5 फिट व्यास का था।
इस सिक्के की चर्चा पूरे देश में हुई, 2017 में इस अद्भुत शिल्पकारी को इंडिया बुक और फ़िर 2018 में लिम्का बुक औऱ गिनीज़ बुक में स्थान मिला।
शुक्रवार को शैलेंद्र उत्तम को बेथेस्डा यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया के डायरेक्टर एचपी अलेक्जेंडर ने नई दिल्ली के हेनिज आडिटोरियम में पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया।