Fatehpur MlA Vikas Gupta News:भाजपा विधायक के ख़िलाफ़ धरने में बैठा बिजली विभाग.आत्मसम्मान के लिए सभी एक साथ-राम सनेही
भाजपा विधायक द्वारा बिजली विभाग के जेई के साथ फोन पर की गई गाली गलौच औऱ मारपीट करने की धमकी दिए जाने का मामला गरमा गया है.शिकायत के 24 घण्टे बाद भी एफआईआर दर्ज न होने से विधुत कर्मचारियों में रोष है.बुधवार को विधुत संयुक्त कर्मचारी संगठन के बैनर तले हाइड्रिल कालोनी में कर्मचारी पूरा दिन धरने में बैठे रहे. Fatehpur MLA Vikas Gupta UPPCL News
Fatehpur UPPCL Latest News In Hindi:फतेहपुर में भाजपा विधायक की गाली गलौच औऱ मारपीट की धमकी से आहत बिजली विभाग के कर्मचारी आत्म सम्मान की लड़ाई का हवाला दे बुधवार को पूरा दिन धरने में बैठे.विधायक के खिलाफ शिकायत किए जाने के 24 घण्टे बाद भी एफआईआर दर्ज न होने से कर्मचारियों में रोष है.एक्सईन राम सनेही यादव ने कहा कि यह लड़ाई आत्मसम्मान की है.इसको निर्णायक परिणाम तक लड़ा जाएगा. Fatehpur MLA Vikas Gupta News
क्या है मामला-
मंगलवार रात बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सदर कोतवाली पहुँच शाह अयाह से भाजपा विधायक विकास गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी.गाजीपुर उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता (जेई) हरिकेश कुमार का आरोप है कि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता (MLA Vikas Gupta) ने मंगलवार शाम क़रीब साढ़े पांच बजे मेरे मोबाइल नम्बर पर फ़ोन कर ग़लत कार्य करने का दबाव बनाया जब मैंने मना कर दिया तो विधायक द्वारा भद्दी भद्दी गालियां दी गईं,लात जूतों से मारने पीटने की व लड़के भेजकर पिटवाने की धमकी दी गई.साथ ही 15-20 फ़र्जी मुक़दमे दर्ज कराने की भी धमकी दी.Fatehpur Latest News In Hindi
इस मामले में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि जेई हरिकेश के साथ फोन पर गाली गलौच कर रहा व्यक्ति भाजपा विधायक विकास गुप्ता है.इस ऑडियो की क्लिप पीड़ित जेई ने पुलिस को भी दी है. Fatehpur Vikas Gupta Viral Audio
कोतवाली प्रभारी ने जाँच कर मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया था.लेकिन बुधवार सुबह तक जब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो अपनी पूर्व घोषणा के तहत कर्मचारी विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले इकठ्ठा होकर धरने पर बैठ गए.बुधवार को संगठन द्वारा डीएम को इस मामले में एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.जिसमें विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई है.Fatehpur Latest News Vikas Gupta Controversy With JE
धरने में बैठे कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए एक्सईन रामसनेही यादव ने कहा कि यह लड़ाई आत्मसम्मान की है.संघर्ष समिति के निर्णय में हम सब एक साथ हैं.यदि अभी हमने एकजुटता नहीं दिखाई तो आए दिन लोग इसी तरह हमारे साथियों के साथ गाली गलौच मारपीट करते रहेंगे.उन्होंने कहा कि यह लड़ाई निर्णायक परिणाम तक लड़ी जाएगी.Fatehpur UPPCL News
बता दें कि इस मामले में अभी तक विधायक विकास गुप्ता की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.जब भी वह अपना पक्ष रखते हैं.उसको खबर में जोड़ दिया जाएगा.