Fatehpur Keshav Maurya: फतेहपुर में डिप्टी सीएम ने 28947 लाख की परियोजनाओं का किया लोकार्पण औऱ शिलान्यास
गुरुवार को फतेहपुर पहुँचें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास किया. Fatehpur Keshav Maurya Fatehpur News
Fatehpur News:सरकारी कार्यक्रम के तहत फतेहपुर पहुँचें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद में 28 हजार 947 लाख की कुल 165 विभागीय परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास किया। Fatehpur News
उन्होंने गंगा नदी पर बलखण्डी घाट भिटौरा बलखण्डी से बेरुआ रालपुर होते हुए लालगंज मार्ग पर नवीन सेतु निर्माण के प्रस्ताव की घोषणा की।जिसकी लम्बाई 1.468 किलोमीटर है औऱ अनुमानित लागत 134.19 करोड़ रुपए है। Fatehpur Keshav Maurya
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर भिटौरा ओम घाट पर उतरा यहाँ उन्होंने सबसे पहले मां गंगा की पूजा अर्चना की इसके बाद घाट पर ही बने शिवमंदिर में स्थापित शिवलिंग का दूध, जल आदि से अभिषेक कर पूजा की।इसके बाद स्वामी विज्ञानानंद से कई बिंदुओं पर चर्चा की। Fatehpur Keshav maurya
ओम घाट से कार्यक्रम सपंन्न करने के बाद डिप्टी सीएम केशव कलक्ट्रेट गांधी मैदान पहुँचे जहाँ बटन दबाकर योजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास किया।
इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। Fatehpur News
इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सभी विपक्षी एकजुट होकर भी चुनाव लड़ जाएं तब भी हम यूपी में 300 से ज़्यादा सीटें जीत रहें हैं।उन्होंने तमाम छोटे दलों तंज कसते हुए उन्हें बरसाती मेढ़क कहा। Fatehpur Keshav maurya
गुरुवार को फतेहपुर पहुँचें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण औऱ शिलान्यास किया. Fatehpur Keshav Maurya Fatehpur News