
Dinesh Sharma In Fatehpur:फतेहपुर पहुँचे डिप्टी सीएम ने क्यों कहा 'न भूतो न भविष्यति'
भाजपा की जनविश्वास यात्रा में शामिल होने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को फतेहपुर पहुँचें डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं औऱ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.पढ़ें पूरी खबर. Fatehpur News Deputy CM Dinesh Sharma In Fatehpur

Dinesh Sharma In Fatehpur: फतेहपुर पहुँचीं भाजपा की जनविश्वास यात्रा में शुक्रवार को शामिल हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सपा, बसपा, कॉंग्रेस औऱ ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य) ने प्रदेश में जितना विकास कार्य हमारी सरकार में हुआ है उतना 'न भूतों न भविष्यति' मतलब उतना विकास कार्य न पहले कभी हुआ है न भविष्य कोई दूसरी सरकार कर पाएगी. Fatehpur Dinesh Sharma News

उपमुख्यमंत्री के साथ यात्रा में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सदर विधायक विक्रम सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल, पंकज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी धनंजय द्विवेदी, महिला जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण पटेल,आदि भाजपाइयों की मौजूदगी रही.

