UPPCL News : भ्रष्ट एक्सईन रामसनेही यादव किए गए निलंबित फतेहपुर में तैनाती के दौरान किया था गड़बड़ घोटाला.!
फतेहपुर में तैनाती के दौरान जमकर अनियमितता करने वाले अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम फतेहपुर रामसनेही यादव को निलंबित कर दिया गया है वह वर्तमान में प्रयागराज में तैनात थे.
हाईलाइट्स
- भ्रष्ट एक्सईन रामसनेही यादव निलंबित..
- फतेहपुर में तैनाती के दौरान जमकर हुई थी अनिमितता..
- फतेहपुर के रमेश सिंह कछवाह की शिकायत पर हुई कार्रवाई..
Fatehpur News : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने तत्कालीन अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम-फतेहपुर रामसनेही यादव को निलंबित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला...
फतेहपुर के रहने वाले रमेश सिंह कछवाह औऱ श्याम तिवारी ने एक्सईन के भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्वांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी कार्यालय में थी. जिस पर प्रबंध निदेशक द्वारा त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी गई थी जांच कमेटी ने पाया कि एक्सईन रामसनेही यादव की तैनाती के दौरान उपभोक्ताओं के बिल संशोधन में जमकर अनियमितता की गई जिससे निगम को भारी राजस्व की क्षति हुई. इसी सी जांच के आधार पर रामसनेही यादव को दोषी मानते हुए प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि एक्सईन रामसनेही यादव फतेहपुर में तैनाती के दौरान अपनी जातीय मानसिकता से दूषित कार्यशैली को लेकर विवादित रहा था. साथ ही बिजली विभाग में लूट मची हुई थी. जगह जगह दलाल हावी थे. इतना ही नहीं जिस भी अधीनस्थ कर्मी ने इस भ्रष्ट व्यवस्था का विरोध करने की कोशिश की उसको रामसनेही ने साइड लाइन कर दिया.
एक्सईन के खिलाफ लगातार शिकायतें होती रहीं. जिसके बाद इसका तबादला प्रयागराज जनपद में हो गया था जहां यह वर्तमान में मुख्य अभियंता प्रयागराज क्षेत्र के साथ सम्बद्ध था.