Fatehpur Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए जल्द करे आवेदन ! फतेहपुर में ये है अंतिम तारीख़

Fatehpur News In Hindi

UP Anganwadi Bharti 2024 के लिए जिला स्तर पर 23 हज़ार जगह निकाली गईं हैं. आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग सुनिश्चित की गईं हैं. वहीं फतेहपुर (Fatehpur) में 4 अप्रैल को रात 12 बजे ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएंगे

Fatehpur Anganwadi Bharti 2024: यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए जल्द करे आवेदन ! फतेहपुर में ये है अंतिम तारीख़
फतेहपुर में आंगनवाड़ी भर्ती की अंतिम तारीख़ 4 अप्रैल : Image Credit Original Source

फतेहपुर में आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन 4 अप्रैल तक 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए 23753 पदों पर भर्ती होनी है. 13 मार्च 2024 से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लेकिन अंतिम तिथि प्रत्येक जिले की अलग-अलग है वहीं कुछ जिले में अंतिम डेट बढ़ा दी गई है. फतेहपुर (Fatehpur) जनपद की बात करें तो यहां पर शहरी और ग्रामीण मिलाकर कुल 353 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए 4 अप्रैल रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन upanganwadibharti.in की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं. फतेहपुर के कई गांव और शहर के वार्डो में भर्ती होनी है. आपको बतादें कि ये आवेदन सभी के लिए निःशुल्क है.

फतेहपुर में 353 पदों पर आंगनवाड़ी भर्ती जानिए कहां कितने पद

क्रम सं0  ब्लॉक का      नाम ग्रामीण/शहरी आंगनवाड़ी के रिक्त पद
1   मलवां ग्रामीण 29
2  खजुहा ग्रामीण 11
3  तेलियानी  ग्रामीण 35
4  देवमई  ग्रामीण 20
5  बहुआ ग्रामीण 20
6 भिटौरा  ग्रामीण 16
7 हसवा  ग्रामीण 59
8 अमौली  ग्रामीण 17
9 असोथर  ग्रामीण 21
10 विजयीपुर  ग्रामीण 23
11 शहर शहरी 05
12 हथगाम ग्रामीण 14
13 ऐरायां ग्रामीण 49
14 धाता  ग्रामीण 34
   कुल योग    353
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की पात्रता 

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए सरकार ने कुछ पत्रताएं निर्धारित की हैं जो की निम्न लिखित हैं.  

fatehpur_anganwadi_bharti_353_vacancy
UP Anganwadi Bharti: Image Credit Original Source
  • आंगनवाड़ी भर्ती के लिए केवल महिलाएं ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं 
  • आवेदन कर्ता को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है, अर्थात 12 वीं पास वाले की फार्म भर सकते हैं. या उसके समकक्ष
  • आवेदिका की आयु निर्धारित कट ऑफ तिथि 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदिका उसी वार्ड या ग्राम पंचायत की रहने वाली होनी चाहिए. पात्र आवेदन ना मिलने की स्थिति में न्याय पंचायत स्तर पर चयन किया जाएगा.
  • प्रारंभिक चयन एक मेरिट सूची पर आधारित होता है, जो उम्मीदवारों द्वारा 12वीं कक्षा की योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है.
  • इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ आवेदिकाओं को नियुक्ति में छूट भी मिलेगी जिनमें तलाकशुदा और विधवा बेटियां शामिल हैं.
  • सफल दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल परीक्षण से गुजरना पड़ सकता है कि वे पद के लिए आवश्यक स्वास्थ्य मानदंडों को पूरा करते हैं.
  • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क में सभी उम्मीदवारों के लिए छूट दी गई है, भले ही उनकी श्रेणियां (सामान्य/एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस) कुछ भी हों सभी निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
  • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए वेबसाइट upanganwadibharti.in सीधे जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
  • किसी भी प्रासंगिक कागजात (पहचान प्रमाण, स्कूली शिक्षा के प्रमाण पत्र, आदि) को अपलोड करने सहित आवेदन को पूरी तरह से भरें.
  • जांचें कि सब कुछ सही है, सब कुछ जांचें और फिर अपना आवेदन जमा करें.
  • अपने आवेदन पत्र को सहेजना याद रखें क्योंकि आपको भविष्य में इसका उपयोग करने की आवश्यकता होगी.
  • आंगनवाड़ी पदों की अर्हता आवेदन करने की प्रकिया सहित विस्तृत प्रपत्र एवं सूचना विभागीय वेबसाइट upanganwadibharti.in पर उपलब्ध है. साथ ही अधिक जानकारी हेतु विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास विभाग) से निर्धारित समयानुसार जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक ऑनलाइन ठगों का शिकार हो गया. शेयर ट्रेडिंग (Share Treding...
UP Fatehpur News: फतेहपुर के प्रिंसिपल सहित चार छात्रों पर मुकदमा ! इन हरकतों के चलते था विवाद
Yuva Udyami Yojana UP 2025: यूपी सरकार आठवीं पास युवाओं को दे रही है 5 लाख का लोन ! बिना ब्याज उठाएं योजना का लाभ
Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात
Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप
UP Mausam News: यूपी में मौसम ने ली करवट ! इन जिलों में घना कोहरा, यलो अलर्ट जारी
Kanpur News: कानपुर के इस प्रेमी की हरकत से सब हुए हैरान ! रात भर दोनों थे अकेले, सुबह हुई तो..

Follow Us