Raebareli Road Accident : रायबरेली में भीषण सड़क हादसा फतेहपुर के दो युवकों सहित 3 की मौत चौथे की हालत गम्भीर
यूपी के रायबरेली ज़िले में रविवार सोमवार की रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. चौथे की हालत गम्भीर है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Raebareli road accident latest news
Raebareli Road Accident : यूपी के रायबरेली ज़िले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. मृतको में तीन फतेहपुर ज़िले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव के रहने वाले थे.वहीं चौथा मृतक सुल्तानपुर जिले का था.
जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के रेयान पब्लिक स्कूल के पास दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक में सवार पिंटू, विनोद, विजय प्रकाश निवासीगण बनपुरवा थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर औऱ दूसरे ट्रक में सवार रमेश निवासी जिला सुल्तानपुर की बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचाया जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, चौथे की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है.
घर में मच गया कोहराम..
मृतक के परिजनों को पुलिस ने रात में ही सूचना दे दी थी, सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया. फतेहपुर के बनपुरवा में हादसे की ख़बर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. सोमवार सुबह मृतको के घर पर परिवार वालो को सांत्वना देने के लिए लोगों के पहुँचने का सिलसिला शुरू है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद शवों के गांव पहुँचने की उम्मीद है.