Fatehpur UP News: फतेहपुर में जाति बदलकर आरक्षित सीटों पर बन गए प्रधान जाँच शुरू
यूपी के फतेहपुर में पंचायत चुनाव में आरक्षण वाली सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ प्रधान गए।मामले की शिकायत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है जाँच के आदेश दिए गए हैं. Fatehpur up news gram pradhan news fatehpur
Fatehpur UP News: फतेहपुर में जाति बदलकर ग्राम पंचायत की आरक्षण वाली सीटों पर सामान्य जाति के ग्राम प्रधान बनने का मामला गर्मा गया है।शिकायत के बाद मामले की जाँच शुरू हो गई है।वहीं प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया है।मामला हथगाम ब्लाक की ग्राम पंचायत गौरा औऱ भिटौरा ब्लॉक की सेनपुर ग्राम पंचायत सीट का है। Fatehpur gram pradhan news
जानकारी के अनुसार सेनपुर ग्राम पंचायत सीट इस बार पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी।यहाँ से नवाज़ शरीफ़ चुनाव जीते हैं।पिछली बार इसी सीट से नवाज़ शरीफ़ की मां चांदनी बेग़म सामान्य सीट पर प्रधानी जीती थीं।Fatehpur gram pradhan latest news
इस बार नवाज शरीफ़ के प्रधान निर्वाचित होने के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी जितेंद्र पाल ने आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि नवाज़ शरीफ़ सामान्य जाति के हैं।उन्होंने फ़र्जी प्रमाण पत्र बनावाकर पिछड़ी जाति की सीट पर चुनाव लड़ा औऱ जीतकर प्रधान गए हैं।
दूसरा मामला हथगाम विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गौरा का है।यहाँ भी इस बार पिछड़ी जाति की सीट थी।ग्राम प्रधान अब्दुल कलीम निर्वाचित हुए हैं।यहां इनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रहे पूर्व प्रधान आबिद एवं अजय कुमार का आरोप है कि अब्दुल कलीम सामान्य जाति के हैं वह शेख बिरादरी से हैं लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जाति प्रमाणपत्र पर मोमिन अंसार लिखा लिया है।औऱ प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर चुनाव लड़ गए औऱ चुनाव जीत भी लिया।
मामले की शुरू हुई जांच..
मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।शिकायत के आधार पर दोनों मामलों की जांच शुरू हो गई है।मामले के बाबत सीडीओ सत्यप्रकाश ने कहा है कि जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी यदि जाति प्रमाणपत्र फ़र्जी पाए जाते हैं प्रधानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।fatehpur up news investigation started in the matter of changing the caste to the gram pradhan on the reserved seats