Fatehpur Train Accident : फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा 25 बोगियां पलटी
यूपी के फतेहपुर में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक ट्रेन की 25 बोगियां लाइन से हटकर एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं.
Fatehpur Train Accident News : रविवार को फतेहपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, ट्रेन के पहिए पटरियों से उतर गए, जिसके चलते एक के बाद एक 25 डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. घटना रमवा रेलवे स्टेशन के नजदीक की है.
जानकारी के अनुसार कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक खाली मालगाड़ी रमवा स्टेशन के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गई. मालगाड़ी के 25 डिब्बे बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए. घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है. मौक़े पर आरपीएफ, जीआरपी, औऱ पुलिस के जवान मौजूद हैं. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुँचें हैं. थरियांव, असोथर सहित कई थानों का पुलिस फ़ोर्स भी घटनास्थल पर है.
तो मलवां रेल हादसे से भयानक होता मंजर..
मालगाड़ी की दुर्दशा देख लोग यही कह रहें हैं कि यदि ये सवारी गाड़ी होती तो मंजर बहुत भयानक होता, गनीमत है कि यह मालगाड़ी है जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ हत्या, अन्यथा मलवां में हुए कालका ट्रेन हादसे से ज्यादा खौफनाक मंजर होता. Fatehpur Ramwa train accident
पूरी तरह बाधित है रेलवे ट्रैक..
इस हादसे के बाद से पूरा रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, अधिकारी लगातार मौक़े पर पहुँच रहे हैं, ट्रैक को जल्दी बहाल की कोशिश की जरूर की जा रही है, लेकिन मौक़े के हालात देख कर लग रहा है कि अभी ट्रैक खाली होने में काफी वक्त लगेगा.