Fatehpur shop theft News : फतेहपुर में चोरों के उत्पात से व्यापारियों में रोष तीन दुकानों के शटर तोड़ नगदी सहित हजारों का माल साफ़
फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों द्वारा तीन दुकानों का शटर तोड़ नगदी सहित हजारों का सामान पार कर दिया गया.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.वहीं लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में रोष है.
Fatehpur News : फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार रात तीन दुकानों के शटर तोड़ चोरों ने नगदी सहित हजारों का माल पार कर दिया.
जानकारी के अनुसार हटिया चौराहा बड़ा रोड में बीपी सिंह की मार्केट पर किराए की दुकानों में कीचकपुर गांव के रवि सिंह किराना की दुकान व कीचकपुर गांव के जीतू सिंह जूते चप्पल की दुकान एवं हरचंदखेड़ा के सर्वेश पाल मेडिकल स्टोर खोलें हैं उक्त तीनों दुकानों पर अज्ञात चोरों के द्वारा सटर को तोड़कर तीनों दुकानों से लगभग ₹2000 की नकदी एवं रवि किराना स्टोर से घरेलू सामान चोरी कर ले गए. सुबह जब दुकानदार दुकान पहुँचें तो चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
व्यापारियों में रोष...
चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया है. व्यापारी रवि सिंह ने बताया कि पूर्व में भी उसकी किराना दुकान से चार बार चोरी हो चुकी है. लेकिन अब तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. जिसके चलते चोरों के मंसूबे बढ़े हुए हैं.