Fatehpur Sadak Hadsa: फतेहपुर में बस पलटने से बड़ा हादसा ! 60 लोग घायल, दिल्ली से बिहार जा रहे थे यात्री
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में टूरिस्ट बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया है. बस में करीब 102 यात्री सवार थे जिनमें से करीब 60 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली मोड़ कानपुर प्रयागराज के नेशनल हाईवे की है.
फतेहपुर में टूरिस्ट बस पलटने से बड़ा हादसा कई गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अनियंत्रित होकर टूरिस्ट बस पलटने (Bus Accident) से बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 102 लोग सवार थे जिनमें से 60 लोग घायल हो गए जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से चलकर बिहार जा रही थी बस कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे में थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली मोड़ के पास शनिवार सुबह 7 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ड्राइवर की नींद से अनियंत्रित हुए यात्री होली में जा रहे थे घर
होली की छुट्टी में दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस शनिवार सुबह 7 बजे फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे के देहुली मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से शाम को चली प्राईवेट स्लीपर कोच बस में करीब ड्राइवर और कंडक्टर सहित 102 यात्री सवार थे.
फतेहपुर के थरियांव क्षेत्र के करीब ड्राइवर की छपकी लग गई जब तक वह कुछ समझता तब तक बस अपना नियंत्रण हो चुकी थी. ड्राइवर अनियंत्रित बस को नियंत्रित कर रहा था लेकिन अचानक नेशनल हाईवे पर पलट गई. बताया जा रहा है हादसे के दौरान कुछ यात्री सो रहे थे जैसे ही बस पलटी चारो ओर से चीख पुकार शुरू हो गई.
आस पास ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं थी. घायलों में महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं.
बस पलटते ही फरार हुए ड्राइवर कंडेक्टर खागा के यात्री भी थे सवार
दिल्ली से औरंगाबाद बिहार जा रही बस में महिला पुरुष और बच्चों सहित लगभग 102 यात्री सवार थे. स्लीपर डबल डेकर बस में सवार यात्री बिहार के अलग-अलग जनपदों के रहने वाले हैं इसमें से कुछ बंगाल और दो यात्री फतेहपुर के खागा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिला अस्पताल में भर्ती 25 लोगों में महिलाएं लड़कियां पुरुष और एक चार साल का अयांश शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बस पलटने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है जबकि नेशनल हाइवे में पलटी बस को क्रेन के माध्यम से हटवाया जा रहा है.