Fatehpur News: अंतरराज्यीय दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती देख दंग रह गए लोग
फतेहपुर के हंसवा विकास खण्ड के एकारी गांव में विशाल दंगल का आयोजन हुआ, अलग अलग प्रान्तों के आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखा दर्शकों को मुग्ध कर दिया. महिला पहलवानों की कुश्ती दंगल के आकर्षण का केंद्र रही.
Fatehpur News: फतेहपुर के हंसवा विकास खण्ड के एकारी गांव में पहली बार आयोजित हुआ अंतरराज्यीय दंगल ऐतिहासिक बन गया. देश के कई प्रान्तों से आए पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए पूरे क्षेत्र से लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
एकारी ग्राम प्रधान पति कमल साहू के संयोजन में आयोजित हुआ दंगल पूरे ज़िले में चर्चा का केंद्र बन गया.इस विशाल आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचें हंसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान औऱ आयोजक प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
पहली कुश्ती सुरेश बांदा और बुदानी भसरौल के मध्य हुई जिसमें सुरेश बांदा विजयी रहे. इसके बाद अजय रायबरेली व राजू बड़ा गांव के बीच हुई कुश्ती में राजू, अमित तिर्वा व दिनेश लमेहटा के दिनेश, रवी हरिद्वार व टाइगर हरियाणा रवी, ननकई लमेहटा व महेश कुमार सतना के बीच हुई कुश्ती में ननकई, अंकुल शाहीपुर व अमित तिर्वा में अंकुल ने कुश्ती जीती.21 हज़ार के लिए कल्लू व रवि प्रताप के बीच हुई कुश्ती में कल्लू विजेता रहे. 51 हज़ार नगद इनाम वाली कुश्ती में श्रीराम लमेहटा ने जीत हासिल कर दंगल के विजेता बने.
महिला पहलवानों के दांव पेंच देख दंग हुए लोग..
इस दंगल को देखने के लिए एकारी में फतेहपुर, टीसी, हंसवा सेमरी, भभैचा, अतरहा, बिलंदा, बेती सदात, बहरामपुर, थारियाव, उसरैना, सेमरी, रमवा आदि दर्जनों गांवों से क़रीब 20 हज़ार लोग पहुँचें थे.दंगल में महिला पहलवान खुशी पाल बनारस और पायल गोरखपुर की बीच हुई जबरदस्त कुश्ती को देख दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा.इस कुश्ती में खुशी बनारस विजेता घोषित हुई. कार्यक्रम में उपस्थित रहीं एकारी ग्राम प्रधान मंजू साहू ने दोनों महिला पहलवानों को नगद इनाम दे उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं सभी क्षेत्रों में जा रही हैं.यह बदलते भारत की सशक्त तस्वीर है.
कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू ने सभी अतिथियों औऱ दर्शकों का आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि एकारी में पहली बार अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन हुआ है. इसमें सभी ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इससे भी बड़ा आयोजन कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्भाले रहे थरियांव थाना प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, हंसवा चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह का भी आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन राजभवन मिश्रा व पुष्पेंद्र सिंह उर्फ़ बबलू हंसवा ने किया.
इस मौके पर नरेन्द्र कुमार मुंशी, रत्नेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि टीसी राहुल मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी , देवराज, बल्लू, रेफाक, रामप्रसाद विश्वकर्मा, एमाज उद्दीन,महाबीर साहू मो. शहजादे उर्फ नेता आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.